बाबा कार्तिक उरांव का शताब्दी जयंती समारोह का आयोजन, पुस्तकालय स्तरीय कार्यक्रम में हुए विविध प्रतियोगिता का आयोजन
बतौर अतिथि समाजसेवी सन्नी उरांव शामिल होकर प्रतिभागियों को किया पुरस्कृत
चक्रधरपुर। हथिया पंचायत अंतर्गत सिधू कान्हू आदिवासी पुस्तकालय सेताहाका में चक्रधरपुर के सभी पुस्तकालय धरती आबा बिरसा मुंडा पुस्तकालय टोंकाटोला, डिजिटल लाइब्रेरी इन्द्रकोलोनी, धुमकुड़िया मण्डलसाई, बुधु भगत पुस्तकालय पाठनमरा, डॉ भीमराव अंबेडकर पुस्तकालय पोनासी एवं उरांव सरना समिति औऱ टाटा स्टील फाउंडेशन का सहयोग रहा ।

कार्यक्रम फुटबॉल पुरुष वर्ग विजेता टोंकटोला पुस्तकालय , उपविजेता धुमकुड़िया मण्डलसाई , महिला वर्ग फुटबॉल प्रदर्शनी मैच, जीके में प्रथम नादानी कच्छप एवम द्वितीय सुखनंदन महाली क्विज में प्रथम नंदनी कच्छप एवम द्वितीय सोनी तिर्की तीरंदाजी में प्रथम अनिल टोप्पो द्वितीय अनुज, तैराकी में प्रथम बुद्धिमन उराँव द्वितीय आशीष म्यूजिकल चेयर रेस प्रथम द्रोपती द्वितीय क्लोमुनि कुजूर रही।

बच्चे- बच्चियों के दौड़और साथ ही पारंपरिक नाच गान आदि कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम का उद्देश्य पुस्कालय परिवार के बच्चे बच्चियों को बाबा कार्तिक उराँव के बताए मार्ग पर चलने हेतु प्रेरित करना एवं पुस्तकालय के बच्चों के बीच आपसी भाई चारा औऱ संगठित करना है।

मौके पर कार्यक्रम के उदघाटनकर्ता के रूप में समाजसेवी सन्नी उराँव औऱ पहन मगरा कोया के द्वारा सयुंक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम के समापन में टाटा स्टील फाउंडेशन के पदाधिकारी अजिंक्या बिरवा ओर देवराज मुंडा ,उराँव सरना समिति के अध्यक्ष श्री रंजीत तिर्की ओर बबलू लकड़ा पदाधिकारी के रूप में उपस्थित रहे।अन्य सहयोगी सदस्यों में ,विमल, मनीष,राजा,बंधना,सुनीता,अरुण राजेन,सूरज, अनिल ,किरन, राजेश, कुडुख भाषा शिक्षक, शिक्षिका का योगदान रहा।






