कराईकेला में निकला भब्य रथ यात्रा, बहन सुभद्रा, भाई बलभद्र संग प्रभु जगन्नाथ पहुंचे मौसीबाड़ी
बंदगांव-कराईकेला में सोमवार को महाप्रभु जगन्नाथ , भाई बलभद्र एवं बहन शुभद्रा का भब्य रथ यात्रा निकाला गया. इससे पूर्व सिताहर चोक में सुबह से ही प्रभु के दषर्न के लिए भक्तो का कतार लगा रहा. शाम को पंडीत जगदीष ठाकुर द्वारा विधिवत पूज अचर्ना कर प्रभु जगन्नाथ, भई बलभद्र व बहन शुभद्रा के रथ को महा प्रभु का जय जयकार के उद्धोष के साथ सौकडो भक्तो ने गाजे बाजे के साथ रथ को खिचा. श्रद्धालुओं द्वारा लड्डु का भोग चढा कर भक्तों के बिच फेका गया.देर शाम को प्रभु का रथ मौसीबाड़ी पहुंचा.
मौसीबाड़ी को खास कर विशेष रूप से सजाया गया था. प्रभु जगन्नाथ का स्वागत मौसी बड़ी में बहुत धूमधाम के साथ किया गया. गाजे बाजे के साथ प्रभु जगन्नाथ, बलभद्र व सुभद्रा को दुर्गा मंदिर के आसन में बैठाया गया. और आरती की गई .इसके बाद प्रसाद का वितरण किया गया .रथ यात्रा में समाजसेवी डॉ विजय सिंह गागराई पहुंचे. और रथ खींच एवं पूजा अर्चना कर क्षेत्र में सुख शांति की कामना की. शाम को भजन कीर्तन का आयोजन किया गया.इस मौके पर प्रशांत साहू, ललित नारायण ठाकुर, लोकनाथ सारंगी, बिट्टू मिश्रा, गिरधारी मंडल, शंकर महापात्र, बाबा सारंगी, कान्हा त्रिपाठी, कुना मिश्रा आदी लोगो का सराहनीय योगदान रहा.इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में भक्तगण उपस्थित थे.