छत्तीसगढ़रायगढ़

स्वामित्व योजना अंतर्गत प्रधानमंत्री के द्वारा 65 लाख अधिकार अभिलेख का वितरण

कृषि मंत्री श्री नेताम ने लाभार्थियों को किया योजना अंतर्गत प्रॉपर्टी कार्ड वितरण

जिले के 757 हितग्राहियों को मिला मालिकाना हकप्रॉपर्टी कार्ड

आर्थिक सुरक्षा की गारंटी बन चुकीः-प्रधानमंत्री श्री मोदी

बलरामपुर 18 जनवरी 2025/ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा आज वर्चुअल रूप से स्वामित्व योजना के तहत देशभर के लगभग 50 हजार ग्रामों में 65 लाख अधिकार अभिलेखों का वितरण किया गया। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में भी बाजारपारा ऑडिटोरियम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आदिम जाति, अनुसूचित जनजाति एवं कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम एवं कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा व जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रेना जमील, जनपद उपाध्यक्ष श्री भानुप्रकाश दीक्षित, गणमान्य नागरिक, स्वामित्व योजना लाभार्थी व आम नागरिक जुड़े रहे।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल रूप से संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए आज का दिन बहुत ही ऐतिहासिक है। उन्होंने कहा कि 05 साल पहले स्वामित्व योजना का शुभारंभ किया गया था। बीते 05 साल में लगभग डेढ़ करोड़ लोगों को स्वामित्व कार्ड प्रदान किया गया है। आज योजना से कई लोगों को अपने घर का प्रॉपर्टी कार्ड मिला है। इसके लिए उन्होंने बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी। उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र में पानी, स्वास्थ्य संकट, महामारी जैसी कई चुनौतियां हैं, लेकिन विश्व के सामने प्रॉपर्टी अधिकार की चुनौती रही है। इस चुनौती से भारत भी अछूता नहीं था। हमारी सरकार ने प्रॉपर्टी के लिए सबका विकास करते हुए स्वामित्व योजना का संचालन शुरू किया। इस योजना से लाभार्थियों के जीवन में बदलाव आया है। बैंक से लोन लेने में मदद मिल रही है। इस योजना से लाभार्थियों के चेहरे पर खुशी है। कई लाभार्थियों ने स्वामित्व योजना का लाभ मिलने से कानूनी संपत्ति के आधार पर लोन लेकर छोटा-मोटा व्यापार शुरू किया है। इनके लिए प्रॉपर्टी कार्ड आर्थिक सुरक्षा की गारंटी बन चुकी है। शासन द्वारा आमनागरिकों के लिए योनजाएं भी संचालित की जा रही है। उज्ज्वला गैस, नल-जल, बैंकों में खाता हो या आयुष्मान मंदिर से गांव के लोग जुड़ने लगे।

ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज इस कार्यक्रम में स्वामित्व योजना अंतर्गत जिले के 757 हितग्राहियों को प्रॉपर्टी कार्ड का वितरण किया गया। इसके लिए मैं उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं। मंत्री श्री नेताम ने कहा कि अलग-अलग राज्यों में स्वामित्व योजना के तहत अधिकार पत्र दिया गया साथ ही लाभार्थियों से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने संवाद भी किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के द्वारा प्लानिंग कर योजना लागू किया गया है। जिसके अंतर्गत स्वामित्व योजना में लोगों के पास अपने घर की प्रॉपर्टी होगी और बैंकों से लोन भी आसानी से मिल जाएगा। अब हर गरीब व्यक्ति के पास प्रॉपर्टी का प्रमाण पत्र रहेगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मंत्री श्री नेताम ने उपस्थित लोगों को नशा मुक्ति भारत का शपथ भी दिलाया।

कलेक्टर श्री कटारा ने कहा कि आज प्रधानमंत्री जी के द्वारा मेरा संपति मेरा हक के तहत कार्ड वितरण किया जा रहा है। आज जिले में 767 लोगों को प्रॉपर्टी कार्ड का वितरण किया जा रहा है इन कार्ड के द्वारा लोग सक्षम हो पाएंगे विकास कार्यों में आसानी होगी। योजना से अनावश्यक भूमि विवादों से लोगों को मुक्ति भी मिलेगी। साथ ही ग्राम पंचायतों को भी शासकीय और निजी भूमि की पहचान करने में आसानी होगी। विकास कार्यों की योजना बनाने एवं आंकलन करने में मदद मिलेगी और पंचायतों को अपने राजस्व के स्त्रोत बढ़ाने में अवसर मिलेगा। किसी प्राकृतिक आपदा के समय प्रबंधन के लिए तैयारी में सुविधा होगी। अधिकार पत्रों के वितरण से लाभार्थियों को अपनी भूमि का सुस्पष्ट और अधिकृत दस्तावेज प्राप्त होगा, जिससे वह भविष्य में ऋण आदि प्राप्त करने में उपयोग भी कर सकेगा। धारित भूमि की स्पष्ट सीमा निर्धारित होने से भविष्य में होने वाले भूमि संबंधी एवं उत्तराधिकार विवादों में भी कमी आएगी।
गौरतलब है कि योजना के तहत पंचायती राज मंत्रालय द्वारा भारतीय सर्वेक्षण विभाग के सहयोग से भू-अधिकार का रिकॉर्ड प्रदान करने के लिए स्वामित्व योजना लागू की गई है।

जिसके अंतर्गत बलरामपुर-रामानुजगंज जिला के पांच विकासखण्डों के कुल 757 हितग्राहियों को प्रॉपर्टी कार्ड का वितरण किया गया है। जिसमें विकासखण्ड बलरामपुर में 76 अधिकार पत्र, रामानुजगंज में 184, वाड्रफनगर 122 ,राजपुर 155 और कुसमी में 220 अधिकार पत्र वितरित किये गए। पूर्व में ड्रोन द्वारा सर्वे करके उच्च रिज़ॉल्यूशन के नक्शे बनाए गए हैं जो त्रुटिरहित हैं जिसमें भूमि की सीमाएं स्पष्ट रूप से सीमांकित है ये बैंकों द्वारा मान्यता प्राप्त है। कानूनी रूप से वैध है और इन पर ऋण भी आसानी से लिया जा सकता है। स्वामित्व योजना के तहत अधिकार पत्रों का वितरण राजस्व प्रशासन की दिशा में उत्कृष्ट व सराहनीय पहल है।

कार्यक्रम में क्षेत्र के निर्वाचित जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक श्री ओम प्रकाश सोनी, गोपाल कृष्ण मिश्र, श्री अजीत सिंह, दीनानाथ यादव, अनुविभागीय अधिकारी श्री अमित श्रीवास्तव, जनपद सीईओ श्री रणवीर साय, तहसीलदार श्री रामराज सिंह, सीएमओ बलरामपुर श्री प्रवीण रॉय सहित बड़ी संख्या में अमानगरिक मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button