लैलूंगा के वार्ड क्र. 08 कि पार्षद प्रत्याशी ममता बाबूलाल बंजारे कि वार्ड में बढ़ रही लोकप्रियता

लैलूंगा :- इन दिनों नगरीय निकाय चुनाव को लेकर सभी प्रत्याशी चुनाव के प्रचार – प्रसार में लगे हुुए हैं । इसी तारतम्य में नगर पंचायत लैलूंगा के वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकार्ता बाबूलाल बंजारे कि धर्मपत्नी ममता बंजारे वार्ड क्रमांंक 08 से कांग्रेस पार्टी कि ओर से पार्टी समर्थित प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में हैं । जिनका चुनाव चिन्ह पंजा छाप है । गौरतलब हो कि सर्व प्रथम जब लैलूंगा नगर पंचायत जबसे अस्तित्व में आयी उस भी ममता बंजारे पार्षद रही हैं । जिसके बाद वर्ष 2014 से 2019 में पुन : चुनाव जीत कर पार्षद बन कर वार्डवासियों कि सेवा कर करने का अच्छा खासा अनुभव है । वहीं 2019 तक 2024 तक उनके पति बाबूलाल बंजारे वार्ड क्रमांक 08 से एवं वर्ष 2019 से 2024 तक लैलूंगा नगर के आम जनता का सेवा कर चुके हैं । विदीत हो कि बाबूलाल बंजारे का कांग्रेस पार्टी के आदिवासी नेता एवं प्रखर वक्ता पूर्व विधायक हृदय राम राठिया के साथ बहुत घनिष्ट सबन्ध हैं । ममता बाबूलाल बंजारे कि लोकप्रियता वार्ड क्रमांक 08 में दिनों दिन बढ़ते जा रही है । जिसे देखते हुए वार्डवासी पुन: उसे पार्षद पद पर चुनकर भेजने कि बात कह रहे हैं । आगे चलकर यह देखना होगा कि नगरीय निकाय चुनाव परिणाम आने पर निश्चित ही पता चल सकेगा । वहीं लोगोम कि माने तो उनके लिए हर सुख दु:ख में साथ देने वाली महिला ममता बंजारे को एक बार नही वार्ड कि जनता बारंबार उन्हें जनता का सेवक बनाना चाहती है ।