
आहत पीड़िता लिखित आवेदन के साथ पुलिस अधीक्षक से मिलने पहुंची
रायगढ़ : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में ट्रेन से पति-पत्नी लौट रहे थे। तभी पति अपनी गर्भवती पत्नी को रास्ते में छोड़कर उसका पति जो ssb का जवान है वह भाग गया। इसके बाद जब युवती अपने परिजनों के साथ पति को खोजने अपने ससुराल आ पहुंची। जिसके बाद ससुराल पक्ष के लोगों ने बहू और उसके माता-पिता की अमानवीय पिटाई कर दी। घटना पुसौर थाना क्षेत्र अंतर्गत टेंडा नवापारा गांव में घटित होना बताया जा रहा है।
घटना के विषय में जानकारी मिली है कि घरघोड़ा की रहने वाली अनुषा गुप्ता ने सितंबर 2024 में टिनमीनी निवासी मधुसूदन गुप्ता से आर्य समाज बिलासपुर में विधिवत शादी की थी। मधुसूदन गुप्ता ssb का जवान है। वह में शादी के बाद अनुषा को लेकर उसके साथ उत्तराखंड में रह रहा था।
मधुसुदन के माता-पिता ने उसे घर बुलाया तो 5 जनवरी 2025 को मधुसूदन और अनुषा दिल्ली पहुंचे। यहां से छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस से वापस आ रहे थे। इसी बीच डोंगरगढ़ से रायपुर के बीच मधुसूदन उसे अकेले छोड़कर कहीं चला गया। फिर उसे खोजते हुए गर्भवती युवती अपने उसके माता-पिता के साथ ससुराल टेंडा नावापारा पहुंच गई। इस पर तब मधुसूदन के परिवार वालों ने पड़ोसियों के साथ मिलकर गर्भवती बहु और उसके मां-पिता से मारपीट शुरू कर दिए। घटना का वीडियो भी बनाया गया। मारपीट के दौरान युवती के ससुराल वाले उसके मां पिता ही पर यह आरोप लगाते रहे कि तुम लोगों ने मधुसूदन को कहीं छिपा दिए हो। ससुराल वालों के द्वारा उसके साथ मारपीट करते हुए अश्लील गाली-गलौज भी किया गया। पीड़िता के बताए अनुसार ससुराल वालो ने लात घुसों से अनुषा और उसके माता-पिता की पिटाई करना शुरू कर दिया। मारपीट से अनुषा को गंभीर चोट पहुंची। घटना के बाद अनुषा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां वह इलाज कराने के बाद पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची,और घटना की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई।
वहीं अनुषा की मां मीरा ने भी पुसौर थाना में मधुसूदन की मां उसके पिता और मामा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ अपराध कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी है। घटना का वायरल वीडियो देखने के बाद ads SP आकाश मरकाम ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ न्याय संगत धाराओं में अपराध दर्ज कर लिया गया है। जल्दी ही जांच पूरी करते हुए उन्हें गिरफ्तार भी किया जाएगा।