स्कूलों में हुआ विभिन्न गतिविधियों का आयोजन, विकासखंड में चयनित बच्चों ने जिला स्तर पर प्रतियोगिता में लिया भाग
छत्तीसगढ़ सरकार के गठन के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में राज्य शासन के निर्देश अनुसार शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों में 09 से 20 दिसंबर तक विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया। इसी कड़ी में गतिविधियों के आयोजन उपरांत आज शुक्रवार को पुरस्कार वितरण हेतु जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अम्बिकापुर के प्रांगण में किया गया।
पुरस्कार वितरण समारोह में छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष श्री विश्वविजय सिंह तोमर, श्री आलोक दुबे, श्री ललन प्रताप सिंह, श्री अम्बिकेश केसरी, श्री विकास पाण्डेय, श्री विनोद हर्ष, श्री विकास वर्मा एवं अन्य जनप्रतिनिधि की गरिमामय उपस्थिति रही।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री अशोक सिन्हा के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रम में जिला स्तर पर एक साल की उपलब्धि पर क्विज, सुशासन पर चित्रकला, पोस्टकार्ड लेखन, फैंसी ड्रेस, मेहंदी, रंगोली एवं पोस्टर बनाओ सहित कुल सात विधाओं में प्रतियोगिता आयोजित की गई। इन गतिविधियों में सभी विकासखंडों से चयनित प्रतिभागियों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता के उपरांत निर्णायकों द्वारा प्रतिभागियों की प्रस्तुतियों का मूल्यांकन करते हुए प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान हेतु विद्यार्थियों का चयन किया गया जिसमें जिला स्तर पर एक साल की उपलब्धि पर क्विज प्रतियोगिता में सीतापुर के आदित्य यादव प्रथम, मैनपाट की सुहाना नामदेव द्वितीय, और बतौली के प्रवीण कुमार पैंकरा तृतीय स्थान पर रहे। सुशासन पर चित्रकला प्रतियोगिता में सीतापुर की अनुजा पावले प्रथम, बतौली की ज्योति नागेश द्वितीय और उदयपुर की अन्नपूर्णा गुप्ता ने तृतीय स्थान हासिल किया।
इसी तरह पोस्टकार्ड लेखन में अंबिकापुर की समृद्धि यादव प्रथम, सीतापुर की हिमांशी प्रजापति द्वितीय और लखनपुर की अनामिका सिंह तृतीय रही। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में बतौली से महावीर राम प्रथम, लुण्ड्रा से जिज्ञासा यादव द्वितीय, और सीतापुर से मंदीप पैंकरा तृतीय साथ, मेहंदी प्रतियोगिता में अंबिकापुर से निधि साहू प्रथम, सीतापुर से काशिनी दास द्वितीय और लखनपुर से सिमरन सिंह तृतीय स्थान, रंगोली प्रतियोगिता में अंबिकापुर से आँचल मरकाम प्रथम, लुण्ड्रा से ललिता यादव द्वितीय और श्रृष्टि एक्का तृतीय स्थान, एवं पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता में दीनदयाल प्रथम स्थान पर रहे।
सभी विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण समारोह में प्रमाण पत्र सहित पुरस्कार देकर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया एवं अन्य प्रतिभागी विद्यार्थियों को भी प्रमाण पत्र सहित सांत्वना पुरस्कार अतिथियों के हाथों प्रदान किये गए।
इस अवसर पर सहायक जिला परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा श्री रमेश सिंह, जिला मिशन समन्वयक श्री रविशंकर तिवारी के साथ शिक्षा विभाग के विभिन्न अधिकारी कर्मचारी एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। उपस्थित अतिथियों ने बच्चों के प्रयासों की सराहना की एवं उनका उत्साह वर्धन किया।