स्थापना दिवस और डॉ. अम्बेडकर जयंती के निमित्त 6 अप्रैल से विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला का आयोजन करेगी भाजपा

भारतीय जनता पार्टी ने अपने स्थापना दिवस और भारतरत्न डॉ. बाबासाहब भीमराव अम्बेडकर जयंती के निमित्त आगामी 6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला का आयोजन करने जा रही है। भारतीय जनता पार्टी जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही की जिला भाजपा कार्यालय गौरेला मे आयोजित बैठक में उक्त संदर्भ मे विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक को संबोधित करते हुये जिला भाजपा अध्यक्ष लालजी यादव ने कहा की पार्टी स्थापना दिवस के मौके पर 6 और 7 अप्रैल को प्रत्येक बूथों, कार्यालयों, अपने-अपने घरों और कार्यकर्ताओं के घरों पर भाजपा का झण्डा फहराया/लगाया जाएगा।
इसी श्रृंखला में दिनांक 8-9 अप्रैल को सभी मंडल/विधानसभा स्तर पर सक्रिय सदस्यों का सम्मलेन रखा जाएगा और फिर 10-11- अप्रैल को ग्राम, बस्ती, बूथों पर घर-घर संपर्क अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान केंद्र और प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों पर प्रदर्शनी लगाई जाएगी और उन पर विस्तार से चर्चा भी की जाएगी।
डॉ. बाबासाहब की जयंती से एक दिन पूर्व दिनांक 13 अप्रैल को डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। दिनांक-14 अप्रैल को जिला और मंडल मुख्यालय पर माल्यार्पण कर उनके जीवन-वृत्त प्रकाश डाला जाएगा और संगोष्ठी का कार्यक्रम रखा जाएगा । जिला बैठक में मंडल बैठक पूर्ण करने की योजना बनाई गई।
भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष बृजलाल सिंह राठौर एवम् नगरपालिका अध्यक्ष मुकेश दुबे ने भी बैठक को संबोधित किया। बैठक का संचालन महामन्त्री राकेश चतुर्वेदी एवम् आभार प्रदर्शन उपाध्यक्ष कुबेरसिंग सर्राटी ने किया। बैठक के अंत में पूर्व जिला संघ चालक दिनेश ताम्रकार एवम् भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला महामन्त्री आलोक जैन के आकस्मिक निधन पर दो मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस बैठक में प्रमुख रूप से जिला भाजपा उपाध्यक्ष नीरज जैन,दिलीप यादव,बालकृष्ण अग्रवाल,दिनेश मरावी,रितेश फरमानिया ,राकेश दीक्षित,दयाचंद पोर्ते,राजेश अग्रवाल,तापस शर्मा,पवन पैकरा,रियाज कुरैशी, कुलदीप सिंग धीरज,राजकुमार रोहणी, रमेश तिवारी, कमलेश यादव, अजय रजक, राजकुमार पुरी, अजय तिवारी, भँवरसिंग गोवाश,किशनसिंग ठाकुर,डा.लूशनसिंग राठौर,अंकुर गुप्ता संतोष अग्रवाल,
शंकर चक्रधारी,प्रताप मरावी,सचिन जैन, शिव गुप्ता,शिव शर्मा, रोशनी तापस शर्मा, रानु नामदेव,उमा कत्यानी कोशले,अरुणा चक्रधारी,अमृता मरावी,सरिता राठौर,लक्ष्मी तुर्केल,, संतोष तिवारी, अरुण तिवारी, विष्णु चौरसिया, पारसमणि तंवर,आशीष पांडे, जीवनसिंग राठौर, मनोज विश्वकर्मा, अंकुर विश्वकर्मा, अशोक पेंद्रो, भावेश केशरवानी, दुर्गेश यादव, हेमराज राठौर, आदित्य गुप्ता, मंगलेश चक्रधारी,दीपक शर्मा,महेश राठौर,हुकुम यादव सहित अनेक भाजपा पदाधिकारी एवम् कार्यकर्ता उपस्थित थे।