बलरामपुर जिले में पुलिस ने 48 कैन किंगफिशर बीयर के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामला थाना बसंतपुर का है। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने धनवार बैरियर पर चेकिंग अभियान के दौरान से कार्रवाई की है।
.थाना प्रभारी बसंतपुर ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर अवैध शराब लेकर उत्तरप्रदेश से छत्तीसगढ़ की ओर आ रहा है। सूचना के आधार पर धनवार बैरियर पर पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध मोटरसाइकिल (क्रमांक UP 64 AX 6416) को रोककर जांच की गई।
मोटरसाइकिल की तलाशी में प्लास्टिक की बोरी और एक बैग से 48 कैन किंगफिशर बीयर बरामद हुई। बरामद बीयर की कुल मात्रा 24 लीटर थी, जिस पर उत्तरप्रदेश का लेबल लगा हुआ था। आरोपी की पहचान संतोष कुशवाहा (22 वर्ष) निवासी ग्राम मेंढारी, पिता बबई राम कुशवाहा के रूप में हुई है।
पुलिस ने शराब के साथ उसका वाहन भी जब्त कर लिया है। आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।