झारखंड

शार्ट हिंदी फिल्म बिस्कुट को बेस्ट सोशल फिल्म का अवार्ड मिला

Advertisement

चक्रधरपुर। झारखंड के चक्रधरपुर विधान सभा के अंतर्गत बंदगांव और खूंटी जिले के स्थानीय कलाकारों के सहयोग से बना शार्ट हिंदी फिल्म बिस्कुट को बेस्ट सोशल फिल्म का अवार्ड मिला है। मुम्बई के शिवाजी नगर में आयोजित मराठवाड़ा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2024 में तपन कुमार घोष द्वारा लिखित, निर्देशित एवं वन फूल फिल्म एंड टीवी इंटरनेशनल के बैनर तले निर्मित संवेदनशील विषय  मोब्लिंचिंग पर आधारित शार्ट हिंदी फिल्म बिस्कुट को द बेस्ट सोशल फिल्म का अवार्ड मिला है।

फिल्म फेस्टिवल में विभिन्न भाषा एवं कैटेगरी के 50 फिल्म को शामिल किया गया था। जिसमें बिस्कुट सहित 16 फिल्म को अवार्ड मिला है। फिल्म फेस्टिवल अवार्ड शो का आयोजन भारतीय सिने युग प्रोडक्शन अकादमी द्वारा अनिल कुमार सिम्पी के निर्देशन में किया गया था। निर्णायक मंडली में नितिन देसाई, संजय कुलकर्णी, अनिल कुमार सिम्पी, भोजपुरी फिल्म के अवधेश मिश्रा, अभिनेता पंकज रैना, राम कुमार पाल, अभिजित राणे, गुलशन पांडेय आदि शामिल थे।

मालुम हो कि तपन कुमार घोष द्वारा लिखित निर्देशित हिन्दी फीचर फिल्म “कसम तिरंगा की” को 2019 में आयोजित इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में द बेस्ट पेटरेयाटिक हिंदी फिल्म का अवार्ड मिला था। फिर 2023 में दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में कला, संसकृति, साहित्य सेवा के लिए नेशनल आइकॉन अवार्ड से नवाजा गया था।

इसके अलावा झारखंड गौरव 2014 सहित कई और सम्मान इनको मिल चुकी है। बिस्कुट फिल्म को अवार्ड मिलने से फिल्म के सभी कलाकार और आयोजक के प्रति आभार व्यक्त किया गया है।

फिल्म में मुख्य भूमिका में तपन कुमार घोष, पंकज पांडेय, बसंत ठाकुर, मीना बनर्जी, प्रार्थना कुमारी, श्रद्धा मिश्रा, एवं सहायक भूमिका में ललित नारायण ठाकुर, महावीर साहू, जितेन्द्र पांडे, विश्वनाथ गौंझू, डाॅ धर्मेंद्र नाथ तिवारी, अखिलेश तिवारी, दीपक कुमार घोष, जयराम महतो, लक्ष्मी नारायण बड़ाईक, मार्शल बारला, मदन गोस्वामी, धारा सिंह, मसिह प्रकाश, नंदनी सिंह चौहान ने अभिनय किया हैं। कैमरा मैन संजय कुमार, सहायक निदेशक गणेश लोहरा, एडीटींग राहुल कुमार ने किया है। और पूरे फिल्म की शूटिंग झारखंड के खूंटी में हुई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button