
सुंदरगढ़ : जिला प्रशासन द्वारा आज कुतरा ब्लॉक क्षेत्र में संयुक्त जन शिकायत सुनवाई आयोजित की गई है। जिला कलक्टर श्री मनोज महाजन एवं सुरक्षा अधीक्षक श्री प्रत्युश दिबाकर ने उपस्थित रहकर जनता की शिकायतें सुनीं।

आज कुल 62 शिकायतें प्राप्त हुईं। इनमें से 37 व्यक्तिगत शिकायतें थीं जबकि 25 सामूहिक शिकायतें थीं। इन शिकायतों में से 20 का तुरंत समाधान किया गया। मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक सहायता हेतु 13 आवेदन आये।

इस संयुक्त शिकायत सुनवाई में जिला परिषद के मुख्य विकास अधिकारी एवं कार्यकारी अधिकारी श्री सुरंजन साहू, सदर उपजिलापाल श्री दाशरथी सराबू, कुतरा गोस्ती विकास अधिकारी, तहसीलदार, सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।