नगर पंचायत लैलूंगा के प्लेसमेंट कर्मचारियों की अनिश्चतकालीन हड़ताल जारी…
एंकर:-छत्तीसगढ़ के सभी नगरीय निकाय, नगर पालिका, नगर पंचायत में इन दिनों अपनी चार सूत्री मांगों को लेकर प्लेसमेंट कर्मचारियों का संयुक्त महासंघ के आव्हान पर प्लेसमेंट कर्मचारियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल के चलते काम काज ठप पड़ा है। छत्तीसगढ़ के सभी नगरीय निकाय में काम करने वाले प्लेसमेंट कर्मचारी हड़ताल पर हैं।नाराज कर्मचारियों का कहना है कि उनकी चार सूत्री मांगों को शासन पूरा करे। प्लेसमेंट कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से नगरीय निकाय में काम बंद पड़ा है।हड़ताल से सबसे ज्यादा असर साफ सफाई और वाटर सप्लाई , विजली, पानी पर पड़ रहा है। आपको बता दे कि भारत सरकार का स्वच्छता सर्वेक्षण माह का आयोजन होने वाला है। जिससे समुचित कार्य प्रभावित्त होगी। नगरीय निकाय के प्रशासनिक काम भी नहीं हो पा रहे हैं।ठेका प्रथा को बंद किए जाने की मांग दस सालों से काम कर रहे कर्मचारियों को नियमित किए जाने की मांग.श्रम सम्मान निधि के रुप में हर महीने 4 हजार देने , .वेतन का मूल भुगतान सीधे नगरीय निकाय के जरिए खाते में करने की मांग.नगरीय निकाय में हड़ताल, प्लेसमेंट कर्मचारियों का दावा है कि वो पिछले 10 सालो से लेकर 20 सालों से यहां काम कर रहे हैं। बावजूद इसके उनकी मांगों पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। ठेका प्रथा के तहत होने वाले वेतन भुगतान को समाप्त किए जाने की मांग की है। हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों का कहना है कि उनके हितों की रक्षा की जानी चाहिए. धरने पर बैठे कर्मचारियों का कहना है कि उनसे बातचीत के लिए अभी तक कोई भी कदम विभाग की ओर से नहीं उठाया गया है। नगर पंचायत लैलूंगा के हड़ताल में दशरथ पैंकरा,विनोद पांडे,राजू पटेल अनिल बनी, हुरदानंद पटेल ,श्याम पटेल, संजय साहू गोपाल चौहान एवं अन्य एवं समस्त प्लेसमेंट कर्मचारीगण बड़े तादाद में उपस्थित रहे।