
लैलूंगा :- विकास खंड लैलूंगा में विगत कुछ वर्षों से LTPL ( लैलूंगा टीचर्स प्रीमियर लीग ) संचालित है। जिसमें हर वर्ष की तरह इस वर्ष कुल 10 टीमों ने हिस्सा लिया है । इस LTPL की शुरुआत 15 नवंबर 2024 को हो गई है । सप्ताह के प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को इस सीरीज का लीग मैच खेला जा रहा है। जिसका फाइनल मैच दिनांक 08 दिसंबर 2024 दिन – रविवार को लैलूंगा के इंद्रप्रस्थ मिनी स्टेडियम में खेला जाएगा। LTPL सीरीज के समापन के शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि – सुश्री अक्षा गुप्ता ,अनुविभागीय अधिकारी राजस्व लैलूंगा होंगे। जिसकी अध्यक्षता विकास खंड शिक्षा अधिकारी जी आर जाटवर के द्वारा किया जाएगा। LTPL के समापन की शोभा बढ़ाने के लिए विभिन्न शासकीय विभाग के कर्मचारीगण ,संगठन – छ ग़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन,छ ग़ टीचर्स एसोसिएशन,छ ग़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ,प्रधान पाठक कल्याण संघ, स्वास्थ्य विभाग संघ, राजस्व पटवारी संघ के समस्त पदाधिकारी उपस्थित होंगे। जिसमें आमजन को अधिक संख्या में खेल का आनंद लेने के लिए आने की अपील की है।

