
जगदलपुर । शहर से सटे गांव में बना रखा था गोडाऊन। गांजे की बिक्री करते पुलिस ने पकड़ा और तफ्तीश की तो पूरे मामले का खुलासा हुआ।
सिटी एसपी ने बताया कि आरोपी सुशांत सिकदार पर पुलिस को पहले से संदेह था। हल्बाकचोरा गांव में उसने गोडाऊन बना रखा था, जहां वह तस्करी कर लाया गया गांजा रखा करता था। इसी गोडाऊन से जरुरत के मुताबिक वह शहर के लोगों में गांजा की सप्लाई किया करता था।
पुलिस ने गोडाऊन से एक लाख रुपए का 20 किलो गांजा बरामद किया है और सप्लाई के लिए इस्तेमाल में लाई जाने वाली एक कार, 2 बाइक और मोबाइल फोन भी जब्त किया है।
बाइट – उदित पुष्कर, सिटी एसपी