संतोष गिलुआ स्मारक आदिवासी सरना क्लब फुटबॉल प्रतियोगिता सम्पन्न
महिला वर्ग में नकटी नामहातू और पुरुष वर्ग में अनीश ब्रदर्स भरनिया विजेता
चक्रधरपुर। स्वर्गीय संतोष गिलुवा स्मारक, आदिवासी सरना क्लब, भरनियाँ द्वारा आयोजित दो दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता 2024 का आज समापन हो गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप मे चक्रधरपुर के विधायक श्री सुखराम उरांँव, विशिष्ट अतिथि मथुरा गागराई, पंचायत समिति सदस्य भरनियाँ, सरिता गागराई मुखिया भरनियाँ पंचायत शामिल हुए। भरनियाँ मुखिया श्रीमती सरिता गगराई ,आयोजन समिति के अध्यक्ष गुरुचरण नायक,समाजसेवी गंगाराम गागराई आदि ने बारी बारी से मुख्यातिथि के रूप मे उपस्थित विधायक सुखराम उरांँव को गुलदस्ता देकर स्वागत किया।
इस प्रतियोगिता मे पुरुष वर्ग का कुल 32 टीमें और महिला वर्ग की 4 टीमें भाग लिया।
महिला वर्ग मे नकटी नामाहातु प्रथम पुरस्कार
और. लम्बी एफ सी को द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया।
पुरुष वर्ग मे अनीश ब्रदर भरनियाँ प्रथम जय माँ पाउडी रोंदा को द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया।
मौके पर उपस्थित मुखिया प्रतिनिधि समाजसेवी गागराई झामुमो युवा नेता अमर बोदरा, दिकू गागराई, नोते गागराई, सोमय गागराई, देवेंद्र समड़, आयोजन समिति के अध्यक्ष गुरुचरण नायक, सचिव राधेश्वर गिलुवा, कोषाध्यक्ष गोहन सरदार, बेनी सरदार, पंकज बाँकीरा, सूरज सरदार, दीपक प्रमाणिक,आदि काफ़ी संख्या मे लोग मौजूद थे।