जशपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 35 लाख की ठगी कर 4 साल से फरार चल रहा आरोपी संदीप खाण्डेल गिरफ्तार

जशपुर, 15 जुलाई 2025।
जशपुर पुलिस ने ऑपरेशन अंकुश के तहत 35 लाख रुपये की ठगी के मामले में पिछले 4 वर्षों से फरार चल रहे शातिर आरोपी संदीप खाण्डेल को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को पुलिस ने कुनकुरी से घेराबंदी कर भागने के दौरान दबोचा और न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार, संदीप खाण्डेल (41 वर्ष), निवासी दपकला (फरसाबहार), पूर्व में एक वित्तीय कंपनी में मैनेजर था। उसने अपने साथियों राजेन्द्र सिंह रौतिया और सूरजमणी भगत के साथ मिलकर आस्ता और मनोरा क्षेत्र की सैकड़ों ग्रामीण महिलाओं के नाम पर स्पंदना और भारत फायनेंस कंपनियों से 25-25 हजार के लोन स्वीकृत कराए। लोन की रकम में से 11-11 हजार रुपये लेकर महिलाओं को वन क्लिक शॉप कंपनी से जोड़ दिया और बाकी रकम खुद हड़प ली।
इस मामले में थाना आस्ता में वर्ष 2021 में धारा 420, 34 भा.दं.वि. के तहत अपराध दर्ज किया गया था। आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपना ठिकाना बदलता रहा और भोपाल एवं इंदौर में छिपकर रहता रहा। जशपुर पुलिस की टेक्निकल टीम और मुखबिर की मदद से आरोपी की लोकेशन की पुष्टि हुई, जिसके बाद 14 जुलाई की रात उसे कुनकुरी से गिरफ्तार कर लिया गया।
इस प्रकरण में आरोपी के दो अन्य साथी — सूरजमणी भगत और राजेन्द्र सिंह रौतिया — पहले ही 2021 में गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
“ऑपरेशन अंकुश” के तहत कार्रवाई
जशपुर एसपी शशि मोहन सिंह ने जानकारी दी कि ऑपरेशन अंकुश के तहत लंबे समय से फरार चल रहे अपराधियों की धरपकड़ की जा रही है। इसी अभियान में ठगी के इस आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।