जशपुर में हेलमेट रैली, सड़क सुरक्षा के प्रति नागरिकों में जागरूकता फैलाने की कोशिश

कलेक्टर व SSP के नेतृत्व में बाइक रैली
जशपुर। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत जिला प्रशासन व पुलिस ने सड़क सुरक्षा और हेलमेट पहनने के प्रति नागरिकों में जागरूकता फैलाने के लिए 02 जनवरी 2026 को हेलमेट रैली आयोजित की। रैली का नेतृत्व कलेक्टर रोहित व्यास और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने किया। इस रैली में 70 से अधिक पुलिस अधिकारी और प्रशासनिक कर्मचारी शामिल हुए।

रैली का मार्ग और आयोजन स्थल
रैली की शुरुआत पुलिस अनुविभागीय कार्यालय से हुई और शहर के प्रमुख चौकों—महाराजा चौक, बस स्टैंड, गिरांग चौक—से होते हुए नेशनल हाइवे 43 तक पहुंची। इसके बाद रैली डोड़का चौरा चौक, गम्हरिया चौक, हाउसिंग बोर्ड, रणजीता स्टेडियम चौक से होकर वापस पुलिस अनुविभागीय कार्यालय में समाप्त हुई।

कलेक्टर ने आम नागरिकों से की अपील
कलेक्टर जशपुर रोहित व्यास ने आम नागरिकों से आग्रह किया कि घर से निकलते समय, चाहे आप मोटर साइकिल चला रहे हों या पीछे बैठे हों, सदा हेलमेट पहनें और अपने जीवन को सुरक्षित रखें।
SSP ने बताई हेलमेट की अहमियत
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने कहा कि सड़क पर छोटी सी लापरवाही भी जीवन के लिए खतरा बन सकती है। उन्होंने बताया कि मोटर साइकिल दुर्घटनाओं में अधिकांश मौतें सिर में चोट के कारण होती हैं और हेलमेट पहनने से जीवन की हानि की संभावना काफी कम हो जाती है। उन्होंने सभी से सतर्क और सुरक्षित रहने की अपील की।
सड़क सुरक्षा माह में जागरूकता अभियान
जशपुर पुलिस राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह (01.01.26 से 31.01.26) के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से आम नागरिकों में यातायात नियमों का पालन और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ा रही है। यह हेलमेट रैली इसी अभियान का हिस्सा थी।
हेलमेट पहनने व नियम पालन का संदेश
रैली के दौरान पुलिस और प्रशासन के अधिकारी- कर्मचारी, साथ ही गणमान्य नागरिक, हेलमेट पहनने और यातायात नियमों का पालन करने का संदेश देते हुए सड़क पर निकले। इसका उद्देश्य था कि सड़कों पर सुरक्षा और जीवन की रक्षा को प्राथमिकता दी जाए।




