पुलिस ने पकड़ा ई-रिक्शा चोर, हो गया चोरी का खुलासा: आरोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर एक साथ पहले की थी बड़ी चोरी
दुर्ग पुलिस ने एक पुराने ई-रिक्शा के प्रकरण में एक आरोपी को गिरफ्तार किया, लेकिन उससे एक साल पहले हुई बड़ी चोरी का खुलासा हो गया। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से ई-रिक्शा सहित सोने चांदी के आभूषण व अन्य सामान जब्त किया है।
एएसपी सिटी सुखनंदन राठौर ने बताया कि 23 नवंबर 2024 को बापू नगर खुर्सीपार सरकारी अस्पताल के पास रहने वाले हरेकृष्णा साह ने चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया कि 16 नवंबर 2024 की शाम 5 बजे उसने अपना ई-रिक्शा अपने घर के सामने खड़ा किया था। अगले दिन सुबह 4 बजे देखा तो वो चोरी हो गया था।
आरोपियों के पास से चोरी का माल जब्त
आस-पास काफी पता तलाश करने पर भी जब वो नहीं मिला तो उसने पुलिस में शिकायत की है। खुर्सीपार पुलिस ने मामला दर्ज कर इसकी तलाश शुरू की। दुर्ग एसपी ने मामले में एसीसीयू की टीम को लगाया। दोनों ने मिलकर जांच शुरू तो पता चला कि गौतम नगर सेक्टर 11 खुर्सीपार निवासी मिराज आलम (23 साल) अपने पास एक बिना नम्बर की ई-रिक्शा रखा है। वो उसे बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहा है।
सूचना मिलते ही पुलिस की टीम वहां पहुंची और मेराज आलम को पावर हाऊस ब्रीज के पास से गिरफ्तार किया। पूछताछ करने पर उसने ई-रिक्शा का अपना होना बताया। इस पर पुलिस ने उससे उसके दस्तावेज मांगे तो वो नहीं दे पाया। जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने ई-रिक्शा को बापू नगर से चोरी करना कबूल किया।
पुराना आपराधिक रिकार्ड मिलने पर हुआ चोरी का खुलासा
एसीसीयू की टीम ने जब आरोपी मेराज आलम का पुराना आपराधिक रिकार्ड पता किया तो पता चला कि उसका पहले कई आपराधिक घटनाओं में नाम रहा है। इसके बाद जब उससे और कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि अपने दोस्त शांताराव (25 साल) निवासी स्वीपर मोहल्ला छावनी के साथ मिलकर एक साथ पहले बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।
बड़ी बड़ी चोरी की घटना को दे चुके हैं अंजाम
उसने बताया कि उन दोनों ने साल 2023 में गौतम नगर जोन 1 खुर्सीपार स्थित घर में चोरी किया है। पुलिस ने पता किया तो पता चला कि उन्होंने 11 सितंबर 2023 को गली नम्बर 3 गौतम नगर जोन 1 खुर्सीपार में राजदेव के घर में चोरी की थी। इसके साथी उन्होंने और भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया, जिसकी पूछताछ पुलिस कर रही है।
बड़ी मात्रा में चोरी का माल बरामद
पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से सोने का हार, सोने की चेन, सोने का कंगन 1, सोने की अंगूठी 2, सोने की बाली 4, सोने की फुल्ली 1, चांदी की पायल 1 जोड़ी और 1 ई-रिक्शा सहित 7.50 लाख रुपए का माल बरामद किया है।