छत्तीसगढ़

शराब के नशे में अयार्मदित व्यवहार करते हुये बुजूर्ग माॅं एवं भाभी के उपर टंगिये से प्राणघातक वार कर गंभीर चोंट पहुंचाने वाले आरोपी अजय राम को रात में ही किया गया गिरफ्तार

Advertisement

सिटी कोतवाली जशपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम किनकेल की घटना,

आरोपी अजय राम से घटना में प्रयुक्त टांगी जप्त,

बुजूर्ग माॅं उम्र 70 साल की हालत गंभीर ईलाज जारी,

आरोपी के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली जशपुर में अप.क्र. 281/2024 बी.एन.एस. की धारा 296, 351(2), 118, 109 बी.एन.एस. का अपराध दर्ज।

गिरफ्तार आरोपी:-
अजय राम उम्र 44 साल निवासी किनकेल थाना सिटी कोतवाली जशपुर।

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थीया उम्र 36 साल ने दिनांक 29.11.2024 को थाना सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि यह उक्त दिनांक के प्रातः 11ः00 बजे अपने खलिहान के पास धूप में खड़ी थी तभी इसका देवर अजय राम शराब के नशे में धुत्त होकर आया और चावल, दाल इत्यादि माॅंगने लगा, प्रार्थिया द्वारा मैं कहाॅं से चावल दूंगी मेरे पास चावल, दाल नहीं है। इतने में अजय राम आवेश में आकर अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल कर वहां से चला गया।

कुछ देर बाद अजय राम पुनः अपनी भाभी के पास टंगिया पकड़कर आया और बोला कि जाकर देख लो मैं तुम्हारी सास को टांगी से मार दिया हूं, मर गई है या जिंदा है। फिर अजय राम ने अपनी भाभी के सिर में टंगिया पासा से वार कर दिया जिससे वह जमीन में गिर गई एवं बेहोश हो गई। ग्रामीणों की सहायता से गंभीर रूप से घायल नहीयारो बाई उम्र 70 साल एवं प्रार्थिया को 108 एम्बुलेंस में ईलाज हेतु अस्पताल ले जा गया है। प्रार्थिया की हालत स्थिर है, सास की हालत गंभीर है। प्रार्थिया की उक्त रिपोर्ट पर थाना जषपुर में बी.एन.एस. की धारा 296, 351(2), 118, 109 बी.एन.एस. का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना दौरान थाना सिटी कोतवाली जशपुर द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही कर प्रकरण के आरोपी अजय राम को उसके ग्राम में दबिश देकर अभिरक्षा में लिया गया एवं उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त लोहे का टांगी को जप्त किया गया है। आरोपी अजय राम उम्र 44 साल के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर उसे दिनांक 30.11.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी की गिरफ्तारी में निरीक्षक रविशकर तिवारी, उप निरीक्षक राजकुमार कष्यप, प्र.आर. 377 आनंद श्रीवास्तव, आर. चुरामन साहू, आर. विषेष्वर राम, आर. अमित तिर्की का योगदान रहा है।  

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button