Uncategorized

लैलूंगा में आंगनबाड़ी नियुक्तियों में कि जा रही भारी भ्रष्टाचार !

Advertisement
Advertisement


लैलूंगा :- छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के विकास खण्ड लैलूंगा के महिला एवं बाल विकास विभाग में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं तथा सहायिकाओं कि भर्ती प्रक्रियाओं को लेकर हमेशा से ही कार्यालय महिला एवं बाल विकास विभाग परियोजना लैलूंगा विवादों रहता है । आपको बता दें कि जितनी बार भर्ती कि प्रक्रिया तथा नियुक्तियाँ हुई है । हर बार चयन समिति के द्वारा व्यापक पैमाने पर गड़बडियाँ कि जाती है । विश्वस्त सूत्रों कि माने तो जिससे जितनी मोटी रकम मे सौदा हो जाये उसी का नियुक्ति कर दिया जाता है । फिर उसे कभी लिपिकीय त्रुटी मानकर मामले को ठण्डे बस्ते में डाल दिया जाता है । जो अभ्यर्थी पात्र नही होते हैं ऐसे अभ्यर्थियों को रूपये के दम पर नियुक्तियाँ देने का कार्यालय महिला एवं बाल विकास विभाग लैलूंगा कि बहुत पुरानी परंपरा रही है । पीड़ित महिला अभ्यर्थियों के द्वारा अब तक सैकड़ों बार तहसीलदार, एस.डी.एम. कलेक्टर एवं मंत्री तथा मुख्यमंत्रियों तक को एक बार नही कई बार पीड़ित लिखित शिकायत किया जा चुका है । फिर भी कर्मचारियों एवं अधिकारियों तथा शासन – प्रशासन के द्वारा कोई ठोस कार्यवाही नही होने से लोगों में लैलूंगा स्थित महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रति लोगों का विश्वास उठ चुका है । लैलूंगा मे़ पदस्थ कर्मचारियों का कहना है कि “यह लैलूंगा है यहाँ नोटों का बोल बाला और सच्चे का मुंह काला” करने का यह एक तरह से कहा जाये तो पूरा – पूरा लैलूंगा को भ्रष्टाचार का गढ़ बना दिया गया है । वैसे भी पीड़ित महिलाएँ किसी कोर्ट – कचहरी के चक्कर लगाकर आखिरकार थक हारकर अंदर ही अंदर घुट – घुटकर मन मार लेती हैं । जब कभी भी आंगनबाड़ी कि भर्ती प्रक्रियाएँ प्रारम्भ होती हैं हमेशा ही  सिर्फ और सिर्फ नोटों कि वजन वालों का सेटिंग करके नियुक्ति करने का सिलसिला बदस्तूर जारी है । महिला एवं बाल विकास परियोजना लैलूंगा में अधिकांशत: महिला उम्मीदवारों के साथ गलत किया जाता है । अभी हाल ही में लैलूंगा क्षेत्र के लगभग सभी ग्राम पंचायतों में आंगनबाड़ी सहायिका एवं कार्यकर्ताओ की भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया हैं । जिसकी  नियुक्ति प्रक्रिया में भारी मात्रा में धांधली करने की बात कही जा रही है । वहीं एक अजीबो गरीब मामला प्रकाश में आया है महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा कई ग्राम पंचायतों में आंगनबाड़ी की सहायिका को कार्यकर्ता के पद पर पद्दोनत किया गया है । जिसमें गंगोत्री राठिया पति सुरेन्द्र राठिया “कार्यकर्ता” केन्द्र ग्राम पंचायत चोरंगा का सहायिका को कार्यकर्ता के रूप में  पद्दोन्नति की गई है । वहीं राजकुमारी यादव पिता चमरा राम यादव आंगनबाड़ी केन्द्र बगबुड़ापारा ग्राम पंचायत मोहनपुर को भी सहायिका से कार्यकर्ता के रूप में पद्दोन्नति किया गया है । वही कई महिलाओं के साथ भेदभाव पूर्वक व्यवहार करते हुए उन्हें घुमाया जा रहा है । और उनके स्थान पर रूपये कि लेन देन कर किसी अन्य उम्मीदवार का चयन करने कि फिराक में हैं । अब यह देखना होगा कि नियम  एवं शर्तों पर महिला एवं बाल विकास विभाग लैलूंगा कितना खरा उतरता है इसे को वक्त ही तय करेगा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button