झारखंड

चक्रधरपुर राजबाड़ी रोड में विधायक सुखराम उरांव ने किया पीसीसी सड़क का शिलान्यास

Advertisement

 15 लाख की लागत ने बनेगा एनएच 75 से रानी तालाब तक 6 सौ फीट का सड़क

चक्रधरपुर। चक्रधरपुर के विधायक सह झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुखराम उरांव ने गुरुवार को चक्रधरपुर राजाबाड़ी रोड में पीसीसी सड़क का शिलान्यास किया। उन्होंने आज अपने कई समर्थकों के साथ उक्त सड़क निर्माण के विधिवत नारियल फोड़ पूजापाठ करके इसका शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा की बहुत दिनों की मांग थी की इस सड़क का निर्माण किया जाय। चक्रधरपुर राजबाड़ी रोड शहर का एक महत्वपूर्ण सड़क है।

यहां शहर का एक पुरानी और ऐतिहासिक पुराना बस्ती है। जिसमे हजारों परिवार रहते है। चक्रधरपुर अनुमंडल का एक मात्र जवाहरलाल नेहरु कालेज, रानी तालाब, रानी रसाल मंजरी बालिका विद्यालय सहित शहीद जग्गू दीवान का आदामकद प्रतिमा के साथ महिला छात्रावास भी मौजूद है जो इस सड़क की महत्वता की दर्शाता है। इस बात का संज्ञान लेते हुए विधायक श्री उरांव ने इस सड़क का निर्माण अपने विधायक मद से लगभग 15 लाख रुपया से इस सड़क का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा की इस सड़क के निर्माण के लिए कई समाचार पत्रों में भी खबरें प्रकाशित की जाती रही है।

बस्ती सहित कालेज और हॉस्टल की छात्र छात्राओं को काफी दिक्कत होता था। इस बात को ध्यान में रखते हुए विधायक ने इस सड़क का निर्माण किए जाने का कदम उठाया। उन्होंने कहा की ऐतिहासिक रानी तालाब का जीर्णोद्वार का काम भी बहुत जल्द ही जायगा। इसके लिए डी पी आर तैयार कर लिया गया है। उन्होंने कहा की शहर को जोड़ने वाली अन्य सड़कों को भी दुरुस्त करने का काम शुरू कर दिया गया है। टोकलो रोड का चौड़ीकरण और डामारी करण का काम पूरा हो गया हैं।

शहर को सुंदर और आकर्षक बनाने के लिए प्रयास जारी है। चक्रधरपुर विधान सभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों के सड़कों के निर्माण के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे है। इस शिलान्यास समारोह में भाजपा के नगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, शेष नारायण लाल, पूर्व पार्षद दिनेश जेना,संजय पाशवान, गुड्डू सिंह, निक्कू सिंह, परमेंद्र चौहान, भोला सिंह, रोहित शाह सहित मोहमद सजाद सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल थे।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button