ब्रेकिंग : गोली मारने से वृद्ध महिला की मौत, एक घायल, पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी
जशपुर।जशपुर जिले के कांसाबेल थाना अंतर्गत बटईकेला में मंगलवार की दोपहर करीब 11 बजे दो युवक कियोस्क सेंटर में आए और पैसे मांगने लगे।भीड़ होने के कारण कियोस्क संचालक के बगल दुकान में पानी बॉटल और चॉकलेट लिए। थोड़ी देर आसपास का माहौल देखकर वे कियोस्क के अंदर घुसे और संचू गुप्ता पर पिस्तौल तान दिए और पैसे मांगने लगे।मजाक समझकर संचू ने उनके हाथ को हटाया फिर वे आक्रामक हो गए और दुकान की ओर आ गए।
संचू पर हमला करके उसे घायल किए और जान से मारने की धमकी देने लगे। संचालक की दादी 60 वर्षीय उर्मिला बाई सुनकर मौके पर पहुंची और वह युवकों से संघर्ष करने लगी जिसमें एक युवक ने उस पर गोली चला दी। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। घटनास्थल पर डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया गया है।
घायल का कांसाबेल अस्पताल में इलाज चल रहा है। फोरेंसिक टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह,एडिशनल एसपी निमिषा पांडेय, विजय सिंह राजपूत घटनास्थल पहुंचकर जांच में जुटे हुए हैं। जिले में नाकेबंदी कराई गई है। सघन सर्चिंग करते हुए आरोपियों की पतासाजी की जा रही है।