झारखंड

राखा की टीम बना इंदकाटा स्व.सौरभ महतो मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का सिरमौर

दो दिवसीय प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि समाज सेवी डॉ विजय सिंह गागराई ने कहा खिलाड़ी नियम और अनुशासन के साथ खेलें खेल

चक्रधरपुर। फुटबाल के बाद अब क्रिकेट दुनिया का सबसे लोकप्रिय खेल बन गया है। दिन प्रति दिन क्रिकेट की लोकप्रियता बढ़ रही है। जहां पहले क्रिकेट केवल द्विपक्षीय सीरीज, विश्व कप, एशिया कप और एशेज श्रृंखला तक सीमित था ,वहीं अब क्रिकेट को ओलंपिक गेम्स में भी शामिल करने की योजना बनाई जा रही है। उक्त बातें समाजसेवी डॉ विजय सिंह गागराई ने रविवार को चक्रधरपुर प्रखंड के आसनतलिया पंचायत अंतर्गत इंदकाटा गांव स्थित मोहरांगटांड मैदान में स्व सौरभ महतो मेमोरियल दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबला सह पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर किया।

उन्होंने कहा कि क्रिकेट से युवा अपनी भविष्य बना सकते हैं। खिलाड़ी नियम और अनुशासन के साथ खेल खेले और आगे बढ़े। मुख्य अतिथि डॉ गागराई के साथ विशिष्ट अतिथि पंचायत समिति सदस्य मुखिया नरसिंह बोदरा ने स्व सौरभ महतो की तस्वीर पर माल्यार्पण कर एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फाइनल मैच का उद्घाटन किया। फाइनल मुकाबला जामीद और राखा के टीम के बीच खेला गया।

टॉस जीतकर राखा की टीम ने जमीद की टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। जामीद की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 6 ओवर में तीन विकेट के नुकसान से 52 रन बनाया। इसके एवज में राखा की टीम जीत के लिए 53 रनों का पीछा करते हुए महज दो ओवर एक गेंद में ही बिना कोई विकेट गवाएं 53 रन बना लिया और इस टूर्नामेंट का विजेता बन गया। आयोजन समिति की ओर से विजेता टीम राखा को नगद 14 हजार रुपए, उपविजेता टीम जामिद को नगद 10 हजार रुपए अतिथियों के हाथों पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

जबकि तीसरे स्थान प्राप्त करने वाली टीम गितिलीपी को 6 हजार 5 सौ रूपए, चौथा स्थान प्राप्त करने वाले टिकर चांपी की टीम को पांच हजार पांच सौ रूपए ओर पांचवां स्थान प्राप्त करने वाले टीम को 31 सौ रूपए नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

इस प्रतियोगिता में कुल 24 टीमों ने भाग लिया था। मौके पर आयोजन समिति के नितिश महतो, राजीव महतो, बिलकिशोर महतो, मुकेश महतो, कमल महतो, सचिन महतो, मुन्ना महतो, जयंत महतो, सिंह बोदरा, बहादुर बोदरा समेत अन्य सदस्य, खेलप्रेमी व स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button