छत्तीसगढ़

सजग कोरबा अभियान में कटघोरा पुलिस की अनुकरणीय पहल

Advertisement
Advertisement

त्योहारी सीजन में बाज़ार में सुरक्षा को लेकर लोगों को जागरूक करने रवाना हुआ सुरक्षा संदेश चलित वाहन

कोरबा कटघोरा । दीपोत्सव त्यौहार ले साथ अन्य त्यौहार में बाज़ारों में लोगो की बढ़ती भीड़ की सुरक्षा के मद्देनजर जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यूबीएस चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटघोरा नेहा वर्मा तथा कटघोरा एसडीओपी पंकज ठाकुर के मार्गदर्शन में कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी ने “सजग कोरबा अभियान” के तहत ने लोगों की सुरक्षा अंतर्गत चलित सुरक्षा संदेश वाहन को रवाना किया।

थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी ने चलित सुरक्षा संदेश वाहन को कटघोरा के व्यापारिक प्रतिष्ठान, चौक चौराहे, बाज़ार एरिया व नगर के उन स्थानो जहां लोगों की भीड़ बढ़ती है उन स्थानों पर जाकर लोगों को जागरूक करेगा। यह संदेश वाहन में यह बताया जा रहा है कि धनतेरस, दीपावली, भाईदूज, छठ पूजा एवं देवउठनी एकादशी पर्व पर खरीददारी करने नगर के साथ साथ आसपास के क्षेत्र के लोग पहुंचते है। ऐसे में लोगों को सुरक्षा को लेकर सतर्क व जागरूक रहने की आवश्यकता है। बाज़ारों में चेन स्नेचर, चोर व अन्य आपराधिक तत्व के लोग भटकते रहते हैं। कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी ने सभी को दीपावली त्यौहार की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सावधान रहें, सुरक्षित रहे और कोरबा पुलिस को सहयोग प्रदान करने की अपील की है।

सजग कोरबा अभियान” से हो रहे लोग जागरूक, अपराधी सदमें में

जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी द्वारा पूरे जिले में “सजग कोरबा अभियान” के तहत सभी थाना, चौकियों में नधा मुक्ति, अवैध नशे के कारोबार, अवैध कारोबार, जुआं, सायबर क्राइम व अन्य होने वाले अपराधों से लोगो को जागरूक किया जा रहा है। सजग कोरबा अभियान का व्यापक असर जिले में देखने को मिल रहा है। सायबर क्राइम से होने वाले अपराधों में काफी हद तक नियंत्रण भी हो रहा है। आपराधिक तत्वों में डर का माहौल देखने को मिल रहा है। त्योहारी सीजन में लोगों की सुरक्षा के मद्देनज़र कटघोरा पुलिस की इस अनुकरणीय पहल का नगर के लोगों ने स्वागत किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button