ऐतिहासिक झरझरा महोत्सव को लेकर तैयारी बैठक का आयोजन
बैठक मे आगामी दिसम्बर माह मे झरझरा महोत्सव मनाने को लेकर लिया गया निर्णय
अब्दुल रजाक खान @राजगांगपुर: 22 अक्टूबर 2024 मंगलवार को राजगांगपुर अंतर्गत बसस्टैंड निकट स्थित कम्युनिटी सेंटर के सभागार में राजगांगपुर शहर के प्रसिद्ध ऐतिहासिक झरझरा महोत्सव की तैयारी बैठक का आयोजन किया गया । उक्त तैयारी बैठक संपादक अशोक दास की नेतृत्व में की गई है।
वही इस अवसरपर मुख्य अतिथि के रूप मे राजगांगपुर तहसीलदार जगबंधु मल्लिक, सम्मानित अतिथियों में एडीपीओ डॉ. अभिषेक पानीग्राही, स्थानीय थानाप्रभारी मनोरंजन प्रधान, आनंद अग्रवाल, कार्यकारी अध्यक्ष अशफाक अहमद (गुड़ा), उपाध्यक्ष रमेश अग्रवाल, झरझरा महोत्सव के संस्थापक सुमनदत्त, अजय साहू, पीसी पटनायक, राजेश शर्मा, राकेश नंदा, जफर मोबिन, नंदू अग्रवाल, अफजल बेदार, एन. के सिंह, शेखर दधीचि, गोपाल शर्मा, कोया बाबू, प्रियदर्शनी भोई, सुजाता दास, डांस शिक्षिका बोलानी, सुरेश दास सहित बड़ी संख्या में स्थानीय जनसाधारणों ने गणमान्य लोगों की मौजूदगी में झरझरा पर्व को शांति, शृंखला एवं भाईचारे के साथ मनाने पर सहमति व्यक्त की तथा आगामी दिसंबर माह में प्रसिद्ध ऐतिहासिक झरझरा महोत्सव मनाने का निर्णय लिया गया।
उक्त बैठक में झरझरा महोत्सव के अध्यक्ष आनंद कुमार अग्रवाल ने झरझरा महोत्सव मनाने को लेकर विस्तृत से जानकारी दी। बैठक के अंत में समिति के कुछ सदस्यों की दिवंगत आत्मा के लिए एक मिनट के लिए मौन प्रार्थना की गई। संपादक अशोक दास सभा परिचालना किए और अंत मे कमिटी के वरिष्ठ सदस्या सुजाता दास धन्यवाद ज्ञापन किए ।