विधायक ने छात्राओं को वितरित किया साइकिल
नियमित स्कूल आए और शिक्षा के क्षेत्र में जिले का नाम रोशन करें – भूलन सिंह मरावी
सूरजपुर । विधायक भूलन सिंह मरावी ने शास.उ.मा.वि. सोनपुर के छात्राओ को स्कूल आने-जाने के लिए निशुल्क साइकिल का वितरण किया गया। सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सरस्वती निःशुल्क सायकल वितरण योजना के क्रियान्वयन के लिए विधायक भूलन सिंह मरावी के मुख्य आतिथ्य में कक्षा नवमीं के नवप्रवेशित छात्राओं को सायकल वितरण किया गया।
जिसमें विधायक द्वारा छात्र/छात्राओं को अपने उद्बोधन में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं नारा को दोहराया गया तथा अधिक से अधिक संख्या में शासकीय विद्यालय में बच्चों को उपस्थिति हेतु प्रेरित किया गया उन्होंने कहा कि अब स्कूल आने-जाने के लिए छात्राओं को दिक्कत नहीं होगी उन्हें सरकार निशुल्क साइकिल दे रही है छात्राओं को नियमित स्कूल आने व शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढने के लिए प्रेरित करते हुए क्षेत्र व जिले का नाम रोशन करने को कहा।
विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी के द्वारा छ.ग. शासन द्वारा संचालित मध्यान्ह भोजन एवं निःशुल्क सायकल वितरण के कारण विद्यालय में छात्र/छात्राओं की संख्या में उपस्थिति में वृद्धि के संबंध में बताया गया। इस दौरान विधायक के द्वारा छात्राओं को तिलक लगाकर एवं मिष्ठान्न खिलाकर सायकल वितरण किया। कार्यक्रम में हाई सेकंडरी स्कूल शिक्षक व सरपंच सहित अन्य लोग उपस्थित थे