छत्तीसगढ़

धोखाधड़ी के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

थाना बतौली पुलिस द्वारा पैसे धोखाधड़ी के मामले में एक आरोपी की गिरफ्तारी कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर।

आरोपी द्वारा छलपूर्वक प्रार्थी के माता-पिता के र्ज्वाइंट बैंक खाते से अपने बैंक खाते में कुल राशि 364000/- रूप्ये को किया गया ऑनलाईन ट्रांसफर।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री राजेश अग्रवाल (भा.पु.से.) निर्देश पर सरगुजा पुलिस द्वारा प्रकरण के आरोपियों के धरपकड़ एवं गिरफ्तारी की कार्यवाही लगातार जारी है। इसी कड़ी में थाना बतौली पुलिस के द्वारा धोखाधड़ी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

प्रकरण का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है, कि प्रार्थी हेमन्त कुमार पैंकरा निवासी सिलमा थाना बतौली के द्वारा इस आशय का रिपोर्ट दर्ज कराया गया है। कि उसके पिता होसराम व माता धनेशवरी के नाम पर एचडीएफसी बैंक शाखा अम्बिकापुर में ज्वाईंट खाता खुलवाने में ग्राम सिलमा निवासी लालचंद उर्फ गौतम प्रजापति उम्र 35 वर्ष के द्वारा मदद कर रहा था, र्ज्वाइंंट बैंक खाते में केसीसी लोन 464000/-रूप्ये पास हुआ ।

बैंक खाते से प्रार्थी पक्ष द्वारा दिनांक 06.06.2023 को 49500/-रूपये व दिनांक 17.08.2023 को 50000/-रूप्ये का आहरण किया गया है, जिसे आहरण करने में लालचंद साथ देता था, उसके बाद नवम्बर 2024 में एचडीएफसी बैंक वाले आये और तुम्हारे लोन का पैसा सहित कुल 06 लाख रूप्ये पटाने हैं। तुम्हारे खाते में पैसे नहीं हैं, जबकि बैंक खाते से प्रार्थी पक्ष द्वारा 99500/-रूपये का आहरण किया गया था।

बैंक वाले बताये कि खाते से लालचंद प्रजापति नामक व्यक्ति के खाते में पैसे ट्रांसफर हुआ है। आरोपी लालचंद प्रजापति के द्वारा मदद करने के बहाने दस्तावेजों में छलपूर्वक हस्ताक्षर और ओटीपी लेकर कुल 364000/- राशि का ट्रांसफर अपने खाते में किया गया है। प्रार्थी के रिपोर्ट पर आरोपी लालचंद उर्फ गौतम प्रजापति उम्र 35 वर्ष, निवासी सिलमा, पटेलपारा थाना बतौली का पता-तलाश किया जाकर घर में घेराबंदी कर पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर सम्पूर्ण घटना को घटित करना स्वीकार किया, अपराध सबूत पाये जाने से उक्त आरोपी को विधिवत् रूप से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

उपरोक्त प्रकरण के निराकरण में थाना बतौली से उपनिरीक्षक सी0पी0 तिवारी, सउनि संजय तिवारी, प्र.आर. देवेन्द्र प्रताप सिंह, फलेन्द्र पैंकरा, आरक्षक राजषे खलखो, जयनाथ, भगलू राम, संतोष, वरदान, विजय व इजहार सक्रिय रहे।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button