इस्कॉन ने मनाया लोको कालोनी राम मंदिर में दीप दान उत्सव
श्रद्धालुओं ने किया दामोदर अष्टकम पाठ
चक्रधरपुर। कार्तिक माह(दामोदर मास) के पावन अवसर पर लोको कालोनी स्थित राम मंदिर में शनिवार शाम को श्री श्री हरि संकीर्तन प्रचार समिति(इस्कॉन) चक्रधरपुर की ओर से दीप दान महोत्सव मनाया गया। मंदिर परिसर में शाम को सर्वप्रथम तुलसी पूजन व आरती की गई। इसके पश्चात तुलसी परिक्रमा, श्री राम लक्ष्मण और सीताजी की आरती की गई।
इसके पश्चात दामोदर अष्टकम पाठ किया गया जिसमें बड़ी संख्या में पुरुष व महिला श्रद्धालुओं ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान मंदिर परिसर में हरि नाम संकीर्तन सह राधा कृष्णजी की आरती की गई। इस अवसर पर इस्कॉन चक्रधरपुर के संचालक प्रकाश प्रभु ने सभी श्रद्धालुओं को कार्तिक माह के मह्त्व व कार्तिक माह के पूजन विधि, ब्रह्म मूर्त में स्नान इत्यादि के बारे में विस्तार पूर्वक बताया।
इस माह में माता यशोदा ने भगवान श्रीकृष्ण को ओखली में बांधा था जिसके फलस्वरुप इस माह को सर्वश्रेष्ठ और पवित्र माह के रुप में माना जाता है। यह माह दान पूण्य भगवान की आराधना करने का मास है। उन्होंने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान श्रीकृष्णजी को अपनी श्रद्धा व भक्ति भाव से बांधने का काम करें। उन्होंने दामोदर मास अथवा कार्तिक माह में ब्रह्मस्नान करने और दीप दान कर वैकुंठ प्राप्त करने की बात कही।
इस अवसर पर दर्जनों श्रद्धालुओं ने दामोदर अष्टकम पाठ और सिलसिलेवार रुप से दीप जलाकर भगवान की आराधना की। कार्यक्रम में मुख्य रुप से प्रकाश प्रभु, श्रीनिवास, संजय प्रभु, आशिष, भारती माता, दिव्या,पार्वती, अन्नापूर्णा, सिंधु सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। इस अवसर पर श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया। इस्कॉन के संचालक प्रकाश प्रभु ने बताया कि आगामी शनिवार को संध्या साढ़े छह बजे राम मंदिर में दीपदान, भजन, आरती, भागवत कथा, दामोदर अष्टकम पाठ सह प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालुओं को शामिल होकर पुण्य का भागी बनने का निवेदन किया है।