छत्तीसगढ़

उराँव समाज का ऐतिहासिक करमा महोत्सव 14 अक्टूबर को लैलूंगा में…

Advertisement
Advertisement

आदिवासियों के मसीहा मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय होंगे सम्मिलित…

लैलूंगा :- छ्त्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के विकास खण्ड लैलूंगा में दिनांक 14 अक्टूबर दिन सोमवार को क्षेत्रीय उराँव समाज के तत्वावधान में ऐतिहासिक करमा महोत्सव का आयोजन किया गया है । गौरतलब हो कि यह करमा महोत्सव विगत बारह वर्षों से लगातार उराँव समाज के द्वारा आयोजन किया जाता रहा है । सर्व विदित है कि आदिवासी उराँव समाज का यह करमा यानी करम सेनी को आस्था और विश्वास के साथ ईस्टदेव महादेव पार्वती का प्रतीक मानकर उराँव समाज के द्वारा पारंपरिक तथा विधी विधान के अनुसार रीति रिवाज संस्कृती से पूजा अर्चना कर उराँव समाज के लोगों के द्वारा प्रति वर्ष प्रमुख त्यौहार के रूप में पूर्वजों से मनाते आ रहे हैं। इसी तारतम्य में दिनांक 14 अक्टुबर दिन सोमवार को इंद्रप्रस्थ मिनी स्टेडियम लैलूंगा में क्षेत्रीय उराँव समाज का वार्षिक सम्मेलन सह करमा महोत्सव के रूप में मानाया जायेगा ।

जिसे अपरान्ह 04 बजे करम सेनी का पूजन एवं शायं 07 बजे करम सेनी सेवा तथा कथा वाचन एवं ऐतिहासिक व पारंपरिक सांस्कृतिक कार्यक्रम के तौर पर मांदर की थाप पर नाच गान करते हुए रात्रीकालीन जागरण किया जायेगा । जिसके मुख्य अतिथि के रूप में छ्तीसगढ़़ प्रान्त के प्रथम आदिवासी मुख्यमंत्री माननीय विष्णुदेव साय ( छ.ग.शासन ) पधार रहे हैं । जहाँ कार्यक्रम कि अध्यक्षता करेंगे पनत राम भगत उपसभापति 18 गढ़ उराँव समाज ( छ.ग.) एवं उड़ीसा हिमगिर क्षेत्र, वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ के कद्दावर आदिवासी नेता रामविचार नेताम आजाक एवं कृषी मंत्री ( छ.ग. शासन ) रायगढ़ जिला प्रभारी मंत्री, ओपी चौधरी “विधायक” रायगढ़ द्वय वित्त मंत्री ( छ.ग. शासन ) , राधेश्याम राठिया “सांसद” लोक सभा क्षेत्र रायगढ़, देवेन्द्र प्रताप सिंह “सांसद राज्य सभा” श्रीमती गोमती साय “विधायक” विधान सभा क्षेत्र पत्थलगाँव एवं उपाध्यक्ष सरगुजा विकास प्रधिकरण ( छ.ग. शासन ) श्रीमती विद्यावती कुंज बिहारी सिदार “विधायक” विधान सभा क्षेत्र लैलूंगा, रामकुमार टोप्पो “विधायक” विधान सभा क्षेत्र सीतापुर, प्रबल प्रताप सिंह जूदेव प्रदेश मंत्री भाजपा, सत्यानन्द राठिया ( लैलूंगा ) के पूर्व विधायक एवं मंत्री (छ.ग. शासन ), हृदय राम राठिया पूर्व विधायक लैलूंगा, श्रीमती सुनीति सत्यानन्द राठिया पूर्व विधायक सह संसदीय सचिव ( छ.ग. शासन ), चक्रधर सिंह सिदार पूर्व विधायक लैलूंगा, श्रीमती यशोमती सिंह सिदार जिला पंचायत सदस्य सह सभापति महिला एवं बाल विकास विभाग जिला पंचयात रायगढ़, श्रीमती किरण पैंकरा जनपद अध्यक्ष ज. पं. लैलूंगा, लखनलाल सारथी उपाध्यक्ष ज.पं. लैलूंगा, श्रीमती सुरभी कोसरिया कार्यवाहक अध्यक्ष नगर पंचायत लैलूंगा, रविन्द्रपाल धुर्वे उपाध्यक्ष नगर पंचायत लैलूंगा कि गरिमामयी उपस्थिती में संपन्न होगी । जहाँ लैलूंगा उराँव समाज के अध्यक्ष – नोहर साय भगत, उपाध्यक्ष – श्रीमती शकुंतला भगत, बालक राम भगत, दासीलाल भगत, सचिव – अर्जुन भगत, सह सचिव – भागीरथी भगत, कोषाध्यक्ष – लालसाय भगत, सह कोषाध्यक्ष – नम्बर साय भगत, पूर्वी क्षेत्रीय सरपंच दुखसिंह भगत, पश्चिमी क्षेत्रीय सरपंच भक्तुराम भगत, जिला मंत्री आदिवासी मोर्चा रायगढ़ – दक्षिणी क्षेत्रीय सरपंच सियाराम भगत, पूर्व प्राचार्य सह विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी लैलूंगा पी. एस भगत , प्रदेशाध्यक्ष – रवि भगत भाजयुमो छत्तीसगढ़ के कर कमलों में संपन्न होगा । जहाँ विभिन्न क्षेत्रों से उराँव समाज के भाई बहिन एवं बंधु बांधव बड़ी संख्या में हिस्सा लेंगे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button