
सुंदरगढ़, बड़जोजोदा पंचायत – मंगलवार दोपहर करीब 2:00 से 2:30 बजे के बीच सुंदरगढ़ जिले के बड़जोजोदा पंचायत अंतर्गत चाटा चौक के समीप स्थित पुल के पास एक गंभीर सड़क दुर्घटना हो गई। एक मोटरसाइकिल और कार की आमने-सामने हुई टक्कर में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह हादसा उस वक्त हुआ जब एक मोटरसाइकिल (रजिस्ट्रेशन नंबर: OD 14 Y 6026) लोआराम की ओर जा रही थी, और सामने से आ रही कार (रजिस्ट्रेशन नंबर: OD 14 Y 5294) सोरडा की ओर बढ़ रही थी। चाटा चौक के पास सड़क का घुमावदार स्वरूप होने के कारण दोनों वाहनों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोटरसाइकिल और कार दोनों के अगले हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। मोटरसाइकिल चालक को सिर पर गहरी चोट आई, जिससे भारी रक्तस्राव होने लगा और वह मौके पर ही बेहोश हो गया।
स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायल युवक को 108 एम्बुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पताल भिजवाया।
खबर लिखे जाने तक पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची थी। स्थानीय लोगों ने सड़क की खतरनाक मोड़ और ट्रैफिक व्यवस्था की अनदेखी पर चिंता जताई है।