सरगु किसान उच्च विद्यालय को प्रकृति मित्र पुरस्कार से सम्मानित
राजगांगपुर : सोमवार को कुतरा प्रखंड अंतर्गत तुनमुरा स्थित सरगु किसान उच्च विद्यालय को वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा प्रकृति मित्र पुरस्कार से सम्मानित किया गया गौरतलब है कि पर्यावरण संरक्षण और वन संसाधनों के संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सरगु किसान उच्च विद्यालय को इस वर्ष सम्मानित किया गया है।
आपको बताते चले 70वें वन्य जीव सप्ताह पालन के अवसर पर सुंदरगढ़ स्थित सद्भावना भवन में आयोजित पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में ऑडिशा विधानसभा के उपाध्यक्ष भवानी शंकर भोई मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रह कर सरगु किसान उच्च विद्यालय के प्राचार्य अमरेश साहू को प्रकृति मित्र पुरस्कार प्रदान किए ।
उक्त कार्यक्रम में सुंदरगढ़ जिला कलेक्टर मनोज महाजन, विधायक योगेश सिंह, आरक्षिक अधीक्षक प्रत्यूष दिवाकर, वनखंड अधिकारी प्रदीप मिरासे प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
आपको बता दे सरगु किसान उच्च विद्यालय के प्रधान शिक्षक मुख्यमंत्री पुरस्कार से सम्मानित अमरेश साहू एवं सभी छात्र-शिक्षकों के प्रयास से विद्यालय परिसर में हरित सौन्दर्य का वातावरण निर्मित हुआ है। विद्यालय को प्रकृति मित्र पुरस्कार मिलने के बाद छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, विद्यार्थियों और सबसे अधिक क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर देखने को मिली ।




