दो महीने से लापता लडकी की अबतक कोई सुराग नहीं, किडनैप होने की असंका जता रही है पुलिस।
रेल नगरी बडांमुडां के निकट डुमेरता रेलवे स्टेशन बस्ती के निवासी किरण जाल नामक 23 वर्षीय लड़की की दो महीने से लापता के बावजूद पुलिस अबतक कोई सुराग नहीं निकाल पायी है। वहीं लड़की के लापता होने के बाद उनके परिवार वाले पिछले दो महीने से बडांमुडां थाना के चक्कर काट रहे हैं। परंतु पुलिस के और से अबतक कोई ठोस सबूत नहीं मिला है।
लड़की की लापता होने से परेशान उसके माता-पिता ने दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस तृणमूल कांग्रेस के केंद्रीय संयुक्त महामंत्री सह महासचिव तथा चक्रधरपुर रेल मंडल के को-ओर्डीनेटर हक को जान कारी दिया गया लड़की की माता पिता ने बताया के किरण जाल ने कोलेज की पढ़ाई के विच घर की हालात को देख कर राउरकेला के प्लुटोन मौल मे काम करने लगी वहीं काम करने के दौरान किरण जाल की दोस्ती प्लुटोन मौल मे मेनेजर के रूप में काम करने वाले दीपक दास नामक लड़का से दोस्ती हुई।
लड़की के माता-पिता का कहना है के अगस्त 5 तारीख को लड़की अपने घर से कम्प्यूटर क्लास करने के लिए राउरकेला निकली उस दिन किरण जाल अपने मोबाइल से दीपक दास से कोल पर बात हुई थी उसके बाद से किरण जाल का मोबाइल स्विच ऑफ है लड़की की मां का कहना है उस दिन दीपक दास से उसकी बात हुई थी उसके बाद लड़की की मोबाइल फोन स्विच ऑफ बताया गया।
इन सभी घटनाओं को लेकर एवं लड़की के परिवार वालों की अनुग्रह पर रेल समूह के मजदूर नेता हक ने अपने पदाधिकारियों के साथ बडांमुडा थाना पहुंचे। थाना प्रभारी चितरंजन नायक से मुलाकात कर लड़की की लापता संबंधित मुद्दों पर लंबे समय तक चर्चा किया गया। थाना प्रभारी चितरंजन नायक ने कहा पुलिस अपने स्तर पर इसकी छानबीन कर रही है सुराग मिलते ही लड़की के घर वालों खबर कर दिया जाएगा साथ ही अगर इसमे किसी भी व्यक्ति का इनवोल्भमेंट हो तो उसपर कानुनी कार्रवाई की जायगी