छत्तीसगढ़

आगामी त्योहारों के मद्देनजर शहर की प्रमुख सड़को कों जाम मुक्त करने एवं अन्य यातायात सम्बन्धी समस्याओं के निराकरण  किये जाने की दिशा मे कलेक्ट्रट सभाकक्ष मे संयुक्त बैठक का किया गया आयोजन

Advertisement
Advertisement

बैठक मे सरगुजा पुलिस, नगर निगम एवं व्यापारी संघ द्वारा संयुक्त रूप से यातायात व्यवस्था कों बाधित करने वाले कारको कों चिन्हांकित कर सतत कार्यवाही किये जाने पर की गई चर्चा ।

पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज एवं पुलिस अधीक्षक सरगुजा के निर्देशन मे शहर की यातयात व्यवस्था मे सभी पक्षो का सहयोग लेकर व्यवस्था सुधराने दिए गए हैं दिशा निर्देश।

बैठक मे मुख्य मार्गो पर अव्यवस्थित पार्किंग पर सतत कार्यवाही सहित दुकान के बाहर रखे गए सामानो एवं फ्लेक्स बैनर स्टेंडी हटाने पर बनी सर्व सम्मति ।

आमनागरिक यातायात के नियमो का पालन करें एवं अवैध पार्किंग ना कर यातायात की व्यवस्था बनाय रखने मे सरगुजा पुलिस का सहयोग करें।

शहर मे बढ़ते यातायात के दबाव, अघोषित पार्किंग एवं सकरी सड़को के कारण जिला मुख्यालय अम्बिकापुर के प्रमुख मार्गो मे यातायात जाम की समस्या नजर आती हैं,आमनागरिकों कों यातायात की सुगम व्यवस्था प्रदान करने एवं यातायात जाम की समस्या कों संज्ञान मे लेकर पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री अंकित गर्ग (भा.पु.से.) द्वारा शहर की यातायात व्यवस्था की समीक्षा कर यातायात व्यवस्था कों प्रभावित करने वाले कारको कों चिन्हांकित कर प्रभावी कार्यवाही किये जाने के दिशा निर्देश दिए गए थे,

निर्देशों के परिपालन मे पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री योगेश पटेल (भा.पु.से.) द्वारा यातायात व्यवस्था के सुचारु संचालन हेतु नगर निगम, सरगुजा पुलिस एवं व्यापारी संघ की संयुक्त बैठक का आयोजन कर आमागरिको कों जाम मुक्त सुगम यातायात की सुविधा उपलब्ध कराये जाने के दिशा निर्देश दिए गए, इसी क्रम मे गत दिवस कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमोलक सिंह ढिल्लों, अपर कलेक्टर श्री सुनील नायक एवं नगर निगम कमिश्नर श्री प्रकाश सिंह राजपूत के नेतृत्व मे संयुक्त बैठक का आयोजन कर आगामी त्योहारों नवरात्री,

दशहरा एवं दीपावली पर्व पर शहर की सड़को कों जाम मुक्त करने, अघोषित पार्किंग पर सतत कार्यवाही किये जाने अवैध ठेलो कों वेंडिंग जोन मे स्थानांतरित किये जाने सहित व्यापारिक प्रतिष्ठानों के सामने लगे अवैध बैनर पोस्टर एवं होर्डिंग्स कों हटाने पर विस्तार से चर्चा की गई।

समीक्षा बैठक के दौरान सभी पक्षो से यातायात जाम सम्बन्धी समस्याओं के निराकरण हेतु आवश्यक परामर्श लिया गया जिसमे प्रमुख रूप से मुख्य मार्गो के आस पास एवं सकरे मार्गो मे अव्यवस्थित पार्किंग किये जाने से जाम की समस्या परिलक्षित होना पाया गया, साथ ही मुख्य मार्गो मे अवैध ठेलो, व्यापारिक प्रतिष्ठानों के बाहर निकालकर रखे गए समानो, होर्डिंग्स, कट आउट से यातायात बाधित होना पाया गया, जायसवाल चित्र मंदिर के सामने पिक्चर छूटने के दौरान शाम के समय अक्सर जाम की समस्याओं पर चर्चा की गई जिसमे मौक़े पर यातायात के जवानों की तैनाती के साथ साथ पिक्चर हॉल से निकलने वाली भीड़ कों बाई ओर डाइवर्ट करने पर चर्चा की गई, मवेशियों के सड़को पर खड़े होने की समस्याओं कों गंभीरता से लेकर नगर निगम के साथ काऊ कैचर वाहन से मवेशियों कों कांजी हाउस भेजनें पर चर्चा की गई, मुख्य मार्गो मे निर्माणाधीन मकानों के रखे गए मटेरियल कों हटाने एवं यातायात बाधित करने पर सख्त कार्यवाही किये जाने पर आम सहमति बनी, निगम काम्प्लेक्स के सामने अस्थाई ठेला फल दुकान लगाने वाले संचालको कों समझाईस देकर उक्त जगह खाली कराये जाने पर चर्चा की गई साथ ही थाना चौक मे जाम की समस्या से निजात दिलाने ग्रामीण सब्जी विक्रेताओं कों गुदरी बाजार मे सब्जी बेचने हेतु समझाईस देकर भेजनें पर चर्चा की गई, स्टेडियम परिसर के आस पास खड़े स्थाई वाहनों पर नोटिस चस्पा कर वाहनों कों हटाए जाने कार्यवाही किये जाने हेतु चर्चा की गई साथ ही आकाशवाणी चौक मे सब्जी विक्रेताओं के द्वारा सड़क मे सब्जी विक्रय किये जाने पर नगर निगम के साथ यातायात पुलिस द्वारा सब्जी विक्रेताओं कों स्थाई सब्जी बाजार मे स्थानांतरित किये जाने पर चर्चा की गई।

बैठक के पश्चात शहर की यातायात व्यवस्था कों दुरुस्त करने यातायात प्रभारी रक्षित निरीक्षक तृप्ति सिंह राजपूत के नेतृत्व मे पुलिस टीम द्वारा शहर मे अव्यवस्थित पार्किंग पर सख़्ती से कार्यवाही करते हुए 65 वाहनों कों मौक़े से जप्त कर वाहन चालकों से 68500/- रुपये की चालानी कार्यवाही की गई हैं, साथ ही बैठक मे जारी निर्देशों के परिपालन मे नगर निगम एवं यातायात पुलिस टीम द्वारा मुख्य मार्गो पर संयुक्त भ्रमण कर कार्यवाही किया जाना हैं।

बैठक के दौरान यातायात प्रभारी रक्षित निरीक्षक तृप्ति सिंह राजपूत, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, व्यापारी संघ के अध्यक्ष अजित अग्रवाल, अमित अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, अभिषेक सिंह, अमित तिवारी, एवं वरिष्ठ नागरिकगण शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button