
मिली जानकारी अनुसार पूरा घटना 04/10/24 दोपहर 3बजे की है, खुद्दी टोला ग्राम उसाड़ निवासी सुंदर सिंह भैना उम्र 60वर्ष जो की अपने गांव के एक साथी के साथ नहाने के लिए सगम बांध गए हुए थे तभी मधुमक्खियों ने उन पर हमला कर काटना शुरू कर दिया जिससे वे दोनो जान बचाने इधर उधर भागने लगे
उनका एक साथी भागकर जान बचाने में कामयाब रहा परंतु सुंदर सिंह भागने में कामयाब नही हुए और उनसे बचने के लिए झाड़ियों के झुंझ में घुस गए परंतु मधुमक्खियों के अत्यधिक काटने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई, जिसे परिजनों और गांव वालो ने काफी देर और मशक्कत उपरांत खोज पाए जिसके बाद उसकी सूचना मरवाही पुलिस को दी गई मरवाही पुलिस मौके पर पहुंच कर आगे की कार्यवाही में जुट गई।