छत्तीसगढ़

सचिन तेंदुलकर की मैदान पर होगी वापसी, रायपुर में खेलते नजर आएंगे मास्टर ब्लास्टर

Advertisement
Advertisement

रायपुर में एक बार फिर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर खेलते नजर आएंगे। आगामी इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (International Masters League) के पहले संस्करण का मैच मुंबई और लखनऊ के साथ रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा।

 रायपुर। राजधानी में एक बार फिर मास्टर ब्लास्टर कहे जाने वाले दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर खेलते नजर आएंगे। दरअसल, इस साल होने वाले इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (आईएमएल) के पहले संस्करण का मैच मुंबई और लखनऊ के साथ रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भी खेला जाएगा।

जल्द छत्तीसगढ़ क्रकेट संघ द्वारा इसकी पुष्टि की जा सकती है। इस टी20 फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट के लिए दुनिया भर के क्रिकेट के दिग्गज भारत में इकट्ठा होंगे। छह टीमों की इस लीग में सचिन रमेश तेंदुलकर खेलते नजर आएंगे। जानकारी के अनुसार क्रिकेटर सुनील गावस्कर को लीग कमिश्नर नियुक्त किया गया है।

आईएमएल की शुरुआत में छह क्रिकेट खेलने वाले देशों भारत, आस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और श्रीलंका के क्रिकेट सितारे शामिल होंगे। बतादें कि इसके पहले रायपुर में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के मुकाबले हुए थे। 2021 और 2022 में सचिन की कप्तानी वाली इंडिया लीजेंड्स ने दोनों ही बार खिताब अपने नाम किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button