ऑपरेशन शंखनाद की बड़ी सफलता: जशपुर पुलिस ने फरार गौ-तस्कर मनसूर खान को किया गिरफ्तार

जशपुर, 14 जुलाई 2025 — जशपुर पुलिस को पशु तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन शंखनाद के तहत एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी मनसूर खान (24 वर्ष), निवासी बरगीडांड़, थाना रायडीह, जिला गुमला (झारखंड) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार, अगस्त 2024 में थाना लोदाम अंतर्गत साईंटांगरटोली में बड़ी मात्रा में हो रही गौ-तस्करी की सूचना पर पुलिस ने रातोंरात कार्रवाई करते हुए 32 गौ-वंश, 9 पिकअप वाहन, 4 कार और 5 मोटरसाइकिल जब्त किए थे। इस दौरान 10 आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार किया गया था, जबकि कुछ तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए थे। उन्हीं में से एक मनसूर खान भी था, जिसकी गिरफ्तारी अब जाकर संभव हो पाई है।
पुलिस ने बताया कि मनसूर खान के खिलाफ थाना लोदाम में अपराध क्रमांक 42/2024, छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 10 तथा पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11 के तहत मामला दर्ज है।
विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर मनसूर को उसके निवास स्थान से गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की, जिसके आधार पर 13 जुलाई 2025 को उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।
इस कार्रवाई में निरीक्षक हर्षवर्धन चैरेसे, प्रधान आरक्षक कृपा सिंधु तिग्गा, आरक्षक हेमंत कुजूर और सुभाष तिर्की की सराहनीय भूमिका रही।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह ने बताया, “मनसूर खान की गिरफ्तारी ऑपरेशन शंखनाद की एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि है। फरार अन्य आरोपियों की तलाश भी जारी है और जल्द ही वे भी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।”
उल्लेखनीय है कि ऑपरेशन शंखनाद के तहत अब तक 1100 से अधिक गौ-वंशों को तस्करों से मुक्त कराया जा चुका है और 128 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा चुका है।