जल जीवन मिशन अंतर्गत चल रहे कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने दिए निर्देश
बलरामपुर, कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा ने संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक ली। बैठक में उन्होंने जल जीवन मिशन की समीक्षा कर कार्य की जानकारी ली। कलेक्टर ने जिले में प्रगतिरत कार्यों और जल जीवन मिशन अंतर्गत निर्माण कार्यों के संबंध पर चर्चा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने जल जीवन मिशन के कार्यों को गंभीरता से पूर्ण करने एवं गुणवत्ता पर विशेष रूप से ध्यान देने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने कहा कि पीवीटीजी एवं शुद्ध पेयजल विहीन बसाहटों में प्राथमिकता से कार्य करते हुए पीने योग्य पानी उपलब्ध कराएं। कलेक्टर ने जिन ठेकेदारों की प्रगति अत्यंत धीमी तथा संतोषप्रद नहीं है, उनकी जानकारी लेते हुए नोटिस जारी करने तथा ऐसे ठेकेदार जिन्होंने अभी तक कार्य प्रारंभ नहीं किये हैं उनके समस्त भुगतान रोकने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने नवीन समूह जल प्रदाय योजना के लिए प्रस्ताव बनाकर उच्च कार्यालय को प्रेषित करने को कहा है।

इस दौरान उन्होंने स्कूलों, आंगनबाड़ी एवं स्वास्थ्य केन्द्रों में पानी की व्यवस्था की जानकारी लेते हुए कहा कि स्वच्छता की दृष्टिकोण से इन जगहों पर अवश्य रूप से रनिंग वॉटर की व्यवस्था सुनिश्चित करें।
बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग कार्यपालन अभियंता श्री पंकज जैन ने जल जीवन मिशन अंतर्गत कार्यरत नल कनेक्शन एवं नलकूप खनन की जानकारी दी। बैठक में संबंधित सदस्यगण उपस्थित थे।