झारखंड
रेलवे स्काउंटस एंड गाईड्स एवं डीसीए ने किया नाटक के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक
चक्रधरपुर। स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत मंगलवार शाम को चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन परिसर में नुक्कड़ नाटक के माध्यम में लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया गया। इस अवसर पर चक्र धरपुर रेलवे मंडल सांस्कृतिक संगठन और स्काउट्स एंड गाईड्स के छात्र छात्राओं ने भाग लेकर लोगों को स्वयं स्वचछ रहने, परिवार, गांव, शहर, समाज और देश को स्वच्छ बनाने में अपनी सहभागिता प्रदान करने का संदेश दिया।
स्काउट्स एंड गाईड के बच्चों ने नाटक के माध्यम से स्वच्छता के प्रति जागरुक किया तो मंडल सांस्कृतिक संगठन के सदस्यों ने भी नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया। इस अवसर में एपीओ मोहम्मद इबरार, मंडल सांस्कृतिक संगठन के राजेश कुमार, हितेंदु शेखर सारंगी सहित बड़ी संख्या में मंडल के विभिन्न विभाग के कर्मचारी शामिल हुए।