छत्तीसगढ़

भौतिक बैठक कर एक स्वर में, अपनी मांगों के लिए, फिर गरजे समस्त एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी

Advertisement
Advertisement

लंबित 27 प्रतिशत वेतन-वृद्धि प्राप्त नहीं होने पर कर्मचारियों में नाराजगी, कर रहे हैं बड़े आंदोलन की तैयारी, स्वास्थ्य व्यवस्था हो सकती है प्रभावित

आखिर क्यों पूरा नहीं करती सरकार इन 24 घंटे कार्य करने वाले संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की मांग??

छत्तीसगढ़ प्रदेश एन एच एम कर्मचारी संघ रायगढ़ की जिला स्तरीय बैठक सम्पन्न*

एन एच एम स्वास्थ्य संविदा कर्मियों की लंबित मांग के संबंध में चर्चा

मांग अतिशीघ्र पूरा नहीं होने पर आंदोलन करने की बनी रूप रेखा

नियमितीकरण/स्थाईकरण के लिए लम्बे समय से एन एच एम संविदा स्वास्थ्य कर्मी कर रहें हैं संघर्ष

रायगढ़ : छत्तीसगढ़ प्रदेश एनएचएम कर्मचारी संघ जिला रायगढ़ की जिला स्तरीय भौतिक-बैठक, मंगल-भवन केवड़ाबाड़ी में आयोजित की गई । प्रदेश अध्यक्ष डॉ अमित कुमार मिरी के निर्देशन में, आयोजित बैठक में जिला अध्यक्ष शकुंतला एक्का के नेतृत्व में समस्त एन एच कर्मियों ने समस्त जिला कार्यकारिणी एवं विकासखंड कार्यकारिणी सदस्यों का स्वागत किया, तत्पश्चात उपस्थित कर्मचारियों के द्वारा हो रही समस्याओं एवं गतिविधियों से जिला संघ टीम को अवगत कराया गया उसके उपरांत क्रमशः जिला संघ टीम द्वारा समस्त सवालों के जवाब बड़े तार्किक ढंग से दिए गए तथा एनएचएम संघ द्वारा आगामी दिनों में आयोजित होने वाली गतिविधियों,आगे की रणनीति के संबंध में एवं सुझावों का आदान- प्रदान किया गया एवं निर्णय लिया गया कि, आगामी दिनों में एनएचएम संघ की मांगों के संबंध में मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री सहित स्वास्थ्य सचिव व एनएचएम-एमडी से मुलाकात की जाएगी।

एनएचएम स्वास्थ्य कर्मियों की मांग अतिशीघ्र पूरा नहीं होने पर आंदोलन करने की योजना पर भी चर्चा की गई। ज्ञात हो की संविदा कर्मियों ने जुलाई वर्ष 2023 में एक माह से भी ज्यादा समय तक रायपुर तूता में आंदोलन किया गया था, जिसमें भाजपा के शीर्ष नेतृत्व व वर्तमान मंत्री, विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह, उप-मुख्यमंत्री अरुणसाव, विजय शर्मा, मंत्री ओपी चौधरी, केदार कश्यप सहित भाजपा के नेता हड़ताल स्थल में उपस्थित होकर भाजपा सरकार बनने पर 100 दिवस में उक्त संविदा स्वास्थ्य कर्मियों का समस्याओं को हल करने तथा नियमितीकरण/स्थाईकरण की बात कही गई थी । सरकार बने दस (10) माह से भी ज्यादा समय हो गया लेकिन समस्या अभी भी जस की तस बनी हुई हैं जिसके कारण राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संविदा स्वास्थय कर्मियों में धीरे- धीरे आक्रोश पनपता जा रहा हैं, तथा वह जिला स्तर में मीटिंग कर आगे के लिए रणनीति बनाना शुरू कर दिए हैं। आज के इस कार्यक्रम में मनोनीत सदस्यों की सूची का अनुमोदन, सदस्यों को स्वास्थ्य बीमा के लाभ हेतु पत्राचार, राज्य-संघ के माध्यम से उच्च अधिकारियों से समस्या समाधान हेतु पत्राचार, हड़ताल/प्रदर्शन/आंदोलन में उपस्थिति, विकास-खंड स्तर पर संगठन को मजबूत किया जाना, वर्तमान में डेंगू, मलेरिया, उल्टी-दस्त तथा अन्य मौसमी बीमारियों, आयुष्मान कार्ड, सिकल-सेल स्क्रीनिंग, टीकाकरण कार्य हेल्थ मेले का आयोजन में लगातार कार्य कर रहे स्वास्थ्य संविदा कर्मचारियों की शोषित/आर्थिक/सामाजिक/दयनीय स्थिति तथा भविष्य की रूपरेखा पर विचार विमर्श किया गया।

कार्यक्रम का संचालन एवं आभार व्यक्त वैभव डियोडिया के द्वारा किया गया, मीटिंग में उपस्थित शकुंतला एक्का, डॉक्टर रीना पटेल, स्वेता पटेल , हिना पटेल , डॉक्टर दीप्ति गुप्ता, डॉक्टर पूनम मेश्राम, डॉक्टर कामिनी गुप्ता, अनिता यादव, इंदु पटेल, जया नायक, नीतू चौहान, रजनी जैसवाल, प्रभा डनसेना, प्रभा सिदार , कविता कंवर, केरोबाई लहरे, डॉक्टर राजेश मिश्रा , वैभव डियोडिया , नवीन शर्मा, भुवनेश्वर मालाकार, संतोष बेहरा, उपेंद्र नाथ शर्मा, डॉक्टर कृष्ण कमल, डॉक्टर गोपाल कृष्ण नायक , डॉक्टर मिथलेश, हलधर साहू, अनिल पटेल, फिरतू सिदार, संजय मैत्री , जगदीश राठिया, वेदप्रकाश गुप्ता, दुर्गेश कुमार, चंद्रभान सिदार, चक्रधर पटेल
प्रदीप पांडेय, पन्ना साहू, डॉक्टर हेम सिंह, अजय कुमार, जन्मजय सिदार, विनोद कुमार, अनूप रात्रे, अन्य सहयोग योगेश यादव एवं गणेश निषाद, जिला शहरी विभाग, अस्पताल व यूपीएचसी, विकासखंड के समस्त अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे, तथा प्रदेश-अध्यक्ष द्वारा राज्य के सभी कर्मचारियों को संगठित होने का आवाहन को सफल बनाने, सब मिलकर आगे संगठित होकर अपने मांगो को लेकर एकजुट होकर संघर्ष करने का वचन दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button