छत्तीसगढ़

चोरी के दो मामलो मे सरगुजा पुलिस कों मिली सफलता, मामलो का आरोपी किया गया गिरफ्तार

Advertisement
Advertisement

🔷 आरोपी द्वारा एक प्रकरण मे मोबाइल शॉप की दुकान से प्रिंटर एवं मोबाइल एवं दूसरे प्रकरण मे मोटरसायकल चोरी की घटना कों दिया गया था अंजाम।
🔷 थाना दरिमा पुलिस टीम द्वारा मामले मे कार्यवाही करते हुए आरोपी के कब्जे से प्रिंटर सहित 02 नग मोटरसायकल कुल किमती लगभग 01 लाख रुपये किया गया बरामद।
🔷 मामले मे शामिल अन्य आरोपी घटना दिनांक से फरार हैं जिनका पता तलाश किया जा रह हैं, अन्य आरोपियों की गिरफ़्तारी शीघ्र कर ली जायगी।

सरगुजा  : पुलिस द्वारा संपत्ति सम्बन्धी अपराधों मे त्वरित कार्यवाही कर आरोपियों की धरपकड़ की जा रही हैं, इसी क्रम मे मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि थाना दरिमा अंतर्गत चोरी के पहले प्रकरण मे प्रार्थी पंकज कुमार गुप्ता साकिन पर्री दरिमा द्वारा दिनांक 01/09/24 कों थाना दरिमा आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि प्रार्थी सलका पतराटोली मे मोबाइल दुकान का संचालन करता हैं कि प्रार्थी रोजाना की भाती दिनांक 27/08/24 कों अपना मोबाइल दुकान शाम कों बंद कर अपने घर चला गया अगले दिन 28/08/24 कों वापस दुकान आकर देखा तो प्रार्थी के मोबाइल दुकान का ताला टुटा हुआ था और मोबाइल दुकान मे रखा सामान बिखरा हुआ था, और दुकान के अंदर काउंटर में रखा नगदी 15000/- रूपये के साथ प्रिंटर मशीन, जीयो फोन, 5 नग चाईना फोन, की पेड फोन 3 नग, ब्लूटूथ स्पीकर 5 नग, ब्लूटूथ हेडफोन 2 नग कुल कीमती लगभग 37000 रूपये की चोरी होना पाया गया प्रार्थी द्वारा सर्वजीत राजवाडे एवं अन्य द्वारा उक्त सामान एवं नगदी रूपये चोरी किये जाने की रिपोर्ट पर मामले मे आरोपियों के विरुद्ध थाना दरिमा मे अपराध क्रमांक 120/24 धारा 331(4), 305, 3(5) बी.एन.एस.का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

⏩ थाना दरिमा अंतर्गत चोरी के दूसरे प्रकरण मे प्रार्थी राजकुमार कवर द्वारा दिनांक 03/09/24 कों थाना दरिमा आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि प्रार्थी वर्तमान मे ग्राम पुटा दरिमा मे निवासरत हैं प्रार्थी रोजाना की भाती दिनांक 28/08/24 कों अपने मोटरसायकल एच एफ डीलक्स क्रमांक सीजी/12/बीबी/0635 कों अपने किराये के मकान के परछी मे खड़ा कर सोने चला गया था अगले दिन सुबह उठकर देखा तो प्रार्थी का मोटरसायकल एवं वही पर लगा 2 एच. पी. का मोटर पम्प कुल किमती लगभग 47000/- रुपये किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया हैं, प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना दरिमा मे अपराध क्रमांक 121/24 धारा 305 बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

⏩ दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा दोनों मामलो मे घटनास्थल का निरीक्षण कर संदेहियो का पता तलाश किया जा रहा था, पुलिस टीम के सतत प्रयास से मामले के संदेही सर्वजीत राजवाड़े की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपना नाम सर्वजीत उर्फ़ बाडुल राजवाड़े उम्र 18 वर्ष साकिन चिलबिल थाना लखनपुर का होना बताया आरोपी से मोबाइल दुकान से चोरी की घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर बताया गया कि घटना दिनांक 27/08/24 कों आरोपी अपने साथी के साथ सलका पतराटोली आर्केस्ट्रा देखने गया था, इस दौरान दोनों आरोपियों द्वारा मिलकर मोबाइल दुकान का ताला तोड़कर मोबाइल दुकान से चोरी की घटना कारित करना स्वीकार किया गया,

आरोपी से हिकमतअमली से चोरी की अन्य घटनाओ के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर घटना दिनांक कों अपने साथी के साथ मिलकर ग्राम पुटा दरिमा से प्रार्थी के मकान से एच. एफ. डीलक्स मोटरसायकल क्रमांक सीजी/12/बीबी/0635 एवं अपने अन्य साथियो के साथ मिलकर घड़ी चौक अम्बिकापुर के पास से हौंडा साइन मोटरसायकल की चोरी कर छिपा कर रखना स्वीकार किया गया, आरोपी के निशानदेही पर मोबाइल दुकान से चोरी किया गया प्रिंटर एवं 02 नग मोटरसायकल एच. एफ. डीलक्स एवं हौंडा साइन कुल किमती लगभग 01 लाख रुपये बरामद किया गया हैं, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं, दोनों मामले के अन्य फरार आरोपियों का पता तलाश किया जा रहा हैं, जल्द ही फरार आरोपियों कों गिरफ्तार कर लिया जायगा।

⏩ सम्पूर्ण मामले मे थाना प्रभारी दरिमा निरीक्षक मनोज प्रजापति,सहायक उप निरीक्षक महेंद्र सिंह, प्रधान आरक्षक मनीजर राम प्रधान आरक्षक सोहरया टोप्पो, आरक्षक जगेश्वर बघेल, दुर्गेश रजवाड़े, राज जायसवाल शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button