युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष अमन शर्मा ने दिया इस्तीफा, नए जिलाध्यक्ष की घोषणा का इंतजार,,
Gaurela pendra Marwahi: शहर की सियासत में गर्माहट आ गई। लगातार चुनाव हारने के बाद से सुस्त हो रही कांग्रेस में बदलाव होने की प्रबल संभावना नजर आ रही हैं। अब गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष अमन शर्मा ने प्रदेश अध्यक्ष/प्रदेश प्रभारी को अपना इस्तीफ़ा सौंपा है। अब नए जिलाध्यक्ष की घोषणा पर सबकी नजरें टिकी हैं। अमन शर्मा के इस्तीफे को आगामी समय में कांग्रेस संगठन में होने वाले बदलाव से जोड़कर देखा जा रहा है।
युवा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष को सौंपा इस्तीफा
अमन शर्मा ने युवा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंपा है, इस्तीफे में लिखा कि विगत् दो कार्यकाल से जिला अध्यक्ष पद का निर्वाचन उपरांत पद के अनुरूप निष्ठापूर्वक निर्वहन कर रहा हूँ। युवा कांग्रेस के संगठन के नियमों का पालन करते हुए मेरा उम्र 37 वर्ष हो चुका है, इसलिये गौरेला पेंड्रा मरवाही के नवयुवाओं को मौका देने हेतु आज दिनांक 15/09/2024 को अपने पद से स्वयं स्वेच्छा से त्याग-पत्र देता हूँ आप इसे सहर्ष स्वीकार करें। अतः मेरा निवेदन है कि संगठन के निर्वाचित पदाधिकारियों से नवनियुक्त जिला अध्यक्ष मनोनित करने की आप से आशा है।
शर्मा के इस्तीफे के बाद अब कांग्रेस में भी अटकलों का दौर शुरू हुआ है।