
कवर्धा । प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा अपने कवर्धा प्रवास के दौरान जिला कबीरधाम के ग्राम खड़ौदा खुर्द पहुंचे, जहां उन्होंने श्री छोटू राम साहू के निवास पर आगमन कर उनके पारिवारिक वैवाहिक कार्यक्रम में सहभागिता की।
इस अवसर पर उन्होंने नवविवाहित दंपती को सुखमय जीवन के लिए आशीर्वाद दिया और शुभकामनाएं दीं।
उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने साहू परिवार के प्रमुख सदस्यों एवं अन्य परिजनों से भेंट कर हालचाल जाना और उनके साथ आत्मीय चर्चा की। इस दौरान स्थानीय नागरिकों ने उनका आत्मीय स्वागत किया। उपमुख्यमंत्री के आगमन से ग्राम में उत्साह और हर्ष का माहौल रहा।