वाड्रफनगर क्षेत्र में फ्रॉड करने वाले आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार कर भेजा गया सलाखों के पीछे

चौकी वाड्रफनगर थाना बसंतपुर
जिला बलरामपुर रामानुजगंज
अपराध क्रमांक 10/2024 धारा 420, 34 आईपीसी
गिरफ्तार आरोपी मनोज कुमार चौहान पिता बिरझन चौहान उम्र 44 वर्ष निवासी नोएडा दिल्ली
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 18/01/24 को प्रार्थी ओमप्रकाश कुशवाहा पिता राम जनक उम्र 38 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 2 बाजारपारा वाड्रफनगर पुलिस चौकी उपस्थित आकर लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत किया कि वर्ष 2021 में यह एवं उसके मित्र रजनीश गर्ग युवा साथी फाउंडेशन संस्था के प्रमुख की मुलाकात दिल्ली में राजेश कुमार और मनोज चौहान से हुई जिनसे मिलकर उनके द्वारा एक एग्रीमेंट साइन किया गया
जिसमें गांव में सैनिटाइजर छिड़काव करने का कार्य लिया उसके एवज में मनोज चौहान के द्वारा तीन बार में 03 लाख 30 हजार रुपए अपने खाते में अमानत राशि के रूप में जमा करवाया गया, बाद में राजेश कुमार के द्वारा 400 लीटर सैनिटाइजर यूके रोडलाइंस के माध्यम से सूरजपुर भेजा गया प्रार्थी एवं रजनीश गर्ग के द्वारा गांव में सैनिटाइजर का छिड़काव मजदूर के माध्यम से करवाया गया जिनकी भुगतान राशि करीब 6 लाख हुई, मामले में कुल राशि 930000 रु की हेरा फेरी की गई थी। राशि मांगने पर राजेश कुमार और मनोज चौहान के द्वारा आनाकानी की जा रही थी।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर चौकी वाड्रफनगर में अपराध क्रमांक 10/24 धारा 420,34 ipc कायम कर विवेचना में लिया गया विवेचना के दौरान बार-बार आरोपियों की पता तलाश उनके पते पर जाकर की जा रही थी परंतु वह सभी फरार मिल रहे थे इसी तारतम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बलरामपुर श्री वैभव बैंकर के द्वारा विशेष अभियान चलाकर फर्जी करने वालों के खिलाफ नकेल कसने के लिए टीम गठित कर श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय बलरामपुर
श्री विश्व दीपक त्रिपाठी के कुशल मार्गदर्शन में टीम दिल्ली पहुंची जहां आरोपी मनोज कुमार चौहान पिता बिरझन चौहान उम्र 44 वर्ष निवासी नोएडा दिल्ली अपने घर पर उपस्थित मिला जिसे उनके परिजनों के साथ लाकर चौकी वाड्राफनगर में पूछताछ की गई जो फर्जी की राशि अपने खाता में लेना स्वीकार किया तथा उक्त राशि में से आधे से अधिक राशि राजेश कुमार के खाता में ट्रांसफर कर दिया उपरोक्त आरोपों को दिनांक 17/06/25 को विधिवत हिरासत में लेकर माननीय जेएमएफसी न्यायालय वाड्राफनगर में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।