चक्रधरपुर रेलवे ऑफिसर्स क्लब में स्वास्थ्य जांच शिविर, ब्रह्मानंद अस्पताल के विशेषज्ञों ने की जांच

रेल मंडल के अधिकारियों और परिजनों के लिए विशेष हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन
चक्रधरपुर। रेलवे ऑफिसर्स क्लब में शनिवार को एक्जीक्यूटिव हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें रेल मंडल के अधिकारियों और उनके परिवार के सदस्यों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर का उद्घाटन एडीआरएम विनय कुजुर ने विधिवत रूप से किया।
शिविर में ब्रह्मानंद अस्पताल, जमशेदपुर के प्रसिद्ध कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. मुकेश कुमार ने रेल अधिकारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। इसके अलावा, चक्रधरपुर रेलवे मंडल चिकित्सालय के मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ. सुब्रत कुमार मिश्र, एसीएमएस डॉ. सुषमा अनीता संधा, डॉ. जी सोरेन, डॉ. एस सोरेन, डॉ. नंदिनी, सर्जन डॉ. प्रतीक भट्टर, डॉ. प्रणिता, डॉ. प्रिंसी एम, डॉ. राकेश टांडी सहित अन्य चिकित्सकों ने भी अपनी सेवाएं दीं।
अधिकारियों के लिए विशेष जांच
इस हेल्थ चेकअप कैंप में विभिन्न महत्वपूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण किए गए, जिसमें खाली पेट शुगर, रक्त जांच, हाइट-वेट माप, बोन डेंसिटी टेस्ट, हाईब्रॉस्कैन, स्पायरोमेट्री समेत अन्य मेडिकल जांचें शामिल थीं।
इस अवसर पर रेल मंडल के विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें एडीआरएम अजीत कुमार, डीएफएम, सीनियर डीएसटीईई, डीएमई, सीनियर डीईएन (को-ऑर्डिनेशन) आर.पी. मीणा, सीनियर डीईएन (सेंट्रल) संतोष कुमार, सीनियर डीसीएम आदित्य कुमार चौधरी, डीसीएम डॉ. देवराज बनर्जी, एडीआरएम विनय कुमार, सीनियर डीएससी पी. शंकर कुट्टी प्रमुख रूप से शामिल थे।
इसके अलावा, दक्षिण पूर्व रेलवे महिला कल्याण संगठन की सचिव भारती मीणा सहित कई अन्य अधिकारी एवं उनके परिवारजन भी स्वास्थ्य परीक्षण के लिए पहुंचे।
स्वास्थ्य जागरूकता के लिए सराहनीय पहल
रेलवे अधिकारियों के लिए आयोजित यह विशेष स्वास्थ्य शिविर नियमित स्वास्थ्य जांच और जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ। शिविर में शामिल अधिकारियों और उनके परिवारजनों ने इस पहल की सराहना की और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों की मांग की।