
गौरेला पेंड्रा मरवाही _ जिले के तराई गांव सचिव जो आदर्श आचारसहिता का उल्लंघन मामले में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल निलंबन की कार्यवाही की थी ।
जो कलेक्टर के आदेश की अवहेलना करते हुए तराई गांव पंचायत के नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के शपथ सम्मेलन में उपस्थित रहा।
महोदय जी को नेतागिरी करने और अपने पहुंच के रुतबे में क्लेयर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को चुनौती देने समान है।
सचिव महोदय को निलंबन के बावजूद भी सिकन और डर नहीं है। क्योंकि उन्हें अपने पहुंच में पूरा भरोसा है।
“”और ओ जल्द ही बहाल होने की बात कह रहे हैं “”
इस तरह की बात से साफ पता चलता है महोदय जी कही अच्छी पकड़ बना कर रखे है।
जिनके कारण ओ इतनी अकड़ दिखाते नजर आ रहे हैं।