बेलडेगी जंगल में पुलिस का बड़ा छापा: 7 जुआरी गिरफ्तार, 1.02 लाख नकद और 6 बाइक जब्त

जशपुर पुलिस की त्वरित कार्रवाई, एसडीओपी व थाना प्रभारी को आई हल्की चोटें
जशपुर। जिले की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बेलडेगी जंगल (पत्थलगांव) में चल रहे जुआ के बड़े फड़ पर छापा मारा। इस दौरान पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया और मौके से ₹1,02,000 नकद, 6 मोटरसाइकिल व ताश की गड्डियां जब्त कीं।
रेड के दौरान पुलिस अधिकारियों को आई चोटें
मुखबिर से सूचना मिलने के बाद एसडीओपी पत्थलगांव ध्रुवेश कुमार जायसवाल व थाना प्रभारी विनीत पांडेय के नेतृत्व में टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की। छापेमारी के दौरान आरोपियों को पकड़ने की कोशिश में एसडीओपी व थाना प्रभारी को हल्की चोटें भी आईं।
आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ थाना पत्थलगांव में अपराध क्रमांक 45/25 के तहत धारा 3(2) जुआ अधिनियम व बीएनएस की धारा 112(2) में मामला दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों से बरामद राशि
- शेरू खान (26) निवासी लैलूंगा – ₹16,000
- त्रिभुवन सिंह (40) निवासी लैलूंगा – ₹15,000
- श्रवण साय (58) निवासी पंडरीपानी तमता – ₹16,000
- शुकरू यादव (38) निवासी हाथीबेड़ – ₹15,000
- सदर राम (56) निवासी बगईझरिया – ₹15,500
- चंद्रप्रकाश (25) निवासी कोल्हेनझरिया – ₹13,000
- मदन यादव (32) निवासी मठपहाड़ – ₹11,500
पुलिस टीम को मिलेगा इनाम
इस सफल कार्रवाई में एसडीओपी पत्थलगांव ध्रुवेश कुमार जायसवाल, निरीक्षक विनीत पांडेय समेत कई पुलिसकर्मियों की अहम भूमिका रही। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने पुलिस टीम को इनाम देने की घोषणा की और सभी थाना प्रभारियों को जुए के अड्डों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।
👉 Tags: