
इंदौर।नगर निगम इंदौर के 150 करोड़ के फर्जी बिल घोटाले में ऑडिट शाखा से जुड़े नगर निगम के दो और अधिकारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं। एमजी रोड पुलिस ने अभय राठौर से सम्पर्क में रहे दो अधिकारी डिप्टी डायरेक्टर ऑडिट समरसिंह परमार और एक असिस्टेंट ऑडिटर रामेश्वर परमार को गिरफ्तार किया है। सभी की इस घोटाले में फाइल को पास करने की बात सामने आई थी।
दरअसल, निगमायुक्त शिवम वर्मा द्वारा बनाई गई जांच कमेटी ने ऑडिट विभाग के अधिकारियों की भूमिका संदेहास्पद पाई थी। इसके बाद निगमायुक्त ने इन्हें सस्पेंड करने के लिए पत्र मप्र शासन को भेजा था। इसके आधार पर शासन के वित्त विभाग ने ऑडिट शाखा के चार वरिष्ठ अफसरों को 14 मई को निलंबित कर दिया था।
बता दें कि इसमें लोकल फंड ऑडिट की ओर से इंदौर नगर निगम में पदस्थ संयुक्त संचालक अनिल कुमार गर्ग, डिप्टी डायरेक्टर समर सिंह, असिस्टेंट ऑडिटर रामेश्वर परमार के अलावा सीनियर ऑडिटर जेएस ओहरिया शामिल थे।
साक्ष्य सामने आने के बाद ऑडिट शाखा में पदस्थ समर परमार और रामेश्वर परमार को भोपाल और इंदौर से गिरफ्तार किया गया। कोर्ट में पेश कर आरोपियों का रिमांड लिया जाएगा।