
एपीएल अपोलो स्टील प्लांट में बड़ा हादसा
बलौदा बाजार के रिंगनी में स्थित अपोलो प्लांट में हुआ हादसा
सिमगा थाना क्षेत्र में आने वाले प्लांट में हुए हादसे में एक मजदूर की मौत कई हुए घायल
अनलोडिंग के समय मजदूरों के ऊपर गिरा कई टन वजनी लोहे का कॉइल
मृतक मजदूर का नाम बताया जा रहा है रावेंद्र कुमार पिता गोवर्धन यादव 29 वर्ष
मरने वाला मजदूर कोरबा के पाली का है रहने वाला
घटना की सूचना मिलते ही हथबंद पुलिस दल घटना स्थल के लिए हुई रवाना