कुतरा गांव की सड़क से होकर जेएसडब्ल्यू शीवा सीमेंट तक भारी वाहन से चूना पत्थर की ढुलाई का ग्रामीणों ने किया विरोध
ग्रामीणों ने किया सड़क जाम ,फिलहाल फैक्ट्री तक कच्चे माल की ढुलाई बाधित है।
सुंदरगढ़ जिले में स्थित कुतरा ब्लॉक के तेलीघाना ग्राम में नवनिर्मित जेएसडब्ल्यू शिवा सीमेंट फैक्ट्री का खटकुरबहाल गांव स्थित चूना पत्थर की खान से पत्थर लाने वाले वाहनों को कुतरा गांव के ग्रामीणों ने एकत्र होकर सड़क जामकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।
ग्रामीणों के विरोध का कारण चूना पत्थर लाद कर इस सड़क पर चलने वाले भारी वाहनों को पूरी तरह बाधित कर रोक दी गई है। चूना पत्थर को लेकर आंदोलनकारियों की शिकायत के अनुसार, इस सड़क पर प्रतिदिन हजारों लोग यात्रा करते है जिसमें छात्रों की संख्या भी अधिक होती है।
उक्त सड़क पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, ब्लॉक कार्यालय, तहसील कार्यालय, पंचायत कार्यालय, सरकारी हाई स्कूल, श्री अरबिंदो स्कूल, सरकारी आईटीआई , पोस्ट ऑफिस स्थित हैं। . लंबे समय से इस सड़क से जेएसडब्ल्यू शिवा सीमेंट फैक्ट्री के कच्चे माल का परिवहन होने के कारण स्कूली विद्यार्थियों और जनता को परेशानी हो रही है और इससे जन जीवन को खतरा उत्पन्न हो रहा है। तथा परिवहन की वजह से होने वाली धूल से पर्यावरण प्रदूषण हो रहा है। बारम्बार शिकायत के बावजूद कंपनी के अधिकारियों ने इस समस्या को सुलझाने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया।
आखिरकार आज ग्रामीणों के सब्र का बांध टूट गया।
जिसके बाद इस सड़क से चूना पत्थर लदी वाहनों का आवागमन बंद कराने के लिए विरोध में उतर आये और पूरी तरह सड़क जाम कर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।
ग्रामीणों के आंदोलन कर कुतरा से खटकुरबहाल तक की सड़क पर चूना पत्थर से लदे वाहनों को रोक दिया गया है।. उधर, आंदोलन को देख कुतरा तहसीलदार प्रमोद कुमार बास्के, थाना प्रभारी मनोरंजन बिशी, एवम फैक्ट्री के अधिकारी मौके पर जाकर ग्रामीणों से चर्चा की, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। फिलहाल ट्रकों का आवागमन पूरी तरह बंद कर दिया गया है आज इसको लेकर ग्रामीणों के साथ प्रशासन एवं कंपनी के अधिकारियों द्वारा बैठक की जाएगी। देखना यह होगा कि इस बैठक से ग्रामीणों का समस्या का निदान होता है या कंपनी यूं ही रोज सैकड़ो की संख्या में ट्रकों से अपने कच्चे माल की ढुलाई करता रहेगा। ग्रामीणों का कहना है कि जिसके पास पैसा है उसके साथ सरकार है लेकिन हम ग्रामीण भी जब तक समाधान नहीं होता है अपना विरोध जारी रखेंगे।