छत्तीसगढ़ के कवर्धा के लोहारडीह में हुई हत्या और आगजनी के मामले के विरोध में मरवाही में भी बंद का रहा असर
छत्तीसगढ़ के कवर्धा के लोहारडीह में हुई हत्या और आगजनी के मामले के विरोध में कांग्रेस ने मरवाही बंद का रहा असर बंद में शामिल हुए पूर्व विधायक डॉ के के ध्रुव ने कहा की
पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमराई है,आम आदमी और सरकार में बैठे हुये लोगों के लिये अलग कानून है
लगातार हो रही अपराधिक घटनाओं को पुलिस रोक नहीं पा रही है।
घटना की जांच हाईकोर्ट की सीटिंग जज ने करने की मांग
कचरू साहू का दोबारा पोस्टमार्टम करने की मांग प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने की है ,रेंगाखार थाने की सीसीटीवी फुटेज निकलवाने की मांग हम कर रहे
सरकार और पुलिस चाहती तो घर जलाने की घटना को रोक सकती थी, पूरे प्रदेश में भय का माहौल है।
कवर्धा के पूरे घटनाक्रम की हाईकोर्ट के सिटिंग जज से जांच कराया जाय।
कांग्रेस प्रवक्ता वीरेंद्र सिंह बघेल ने कहा कि प्रदेश में महिलाएं, बच्चे, युवा सुरक्षित नहीं है, कानून व्यवस्था बदहाल है। मुख्यमंत्री, गृह मंत्री को तत्काल बर्खास्त किया जाए,
लोहारीडीह की घटना को दबाने का प्रयास किया था, कांग्रेस की सजगता से मामले को नहीं दबा पाए।
कार्यक्रम में धर्मेंद्र रजक हिमांशु तिवारी निखिल परिहार युवा शामिल थे