
मार्चेंट मिल में देर रात हुआ हादसा, हंगामे के बाद बीएसपी ने नौकरी देने का किया वादा
पीएम के दौरान मरचुरी पहुंचे यूनियन नेता और परिजन
भिलाई स्टील प्लांट के अंदर मार्चेंट मिल में काम के दौरान दुर्घटना होने से एक ठेका कर्मी की मौत हो गई। इस दुर्घटना में बीएसपी प्रबंधन की लापरवाही सामने आई है। इसे लेकर परिजनों ने जमकर हंगामा किया। इसके बाद बीएसपी प्रबंधन ने मृतक के परिवार से एक नौकरी
जानकारी के मुताबिक बीएसपी के अंदर मार्चेंट मिल के शिपिंग एरिया में शुक्रवार ये हादसा हुआ है। यहां ट्रेन में बंडल गुड्स लोड किया जा रहा है। लोडिंग के दौरान वहां काम करने वाले ठेका कर्मी ओम प्रकाश के ऊपर बंडल गिर गया। इससे मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद उसके शव को पीएम के लिए ले जाया गया।
दुर्घटना स्थल पर पड़ा मृतक का खून
सूचना मिलते ही परिजनों ने मामले को लेकर हंगामा शुरू कर दिया और बीएसपी के जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर की मांग की। उन्होंने कहा कि बीएसपी प्रबंधन ने सुरक्षा नियमो की अनदेखी की, जिसके चलते यह दुर्घटना हुई। बीएसपी प्रबंधन ने अपनी कमी को छिपाने और आक्रोश को रोकने के लिए एक पत्र जारी किया है, जिसमें मृतक के परिवार से एक नौकरी देने की बात लिखी गई है।
दुर्घटना स्थल पर पड़ा शव
मृतक ओम प्रकाश के दो लड़के और दो बेटियां हैं। सभी की शादी हो चुकी है। बेटा अमित सीजीएम एमएंडयू पीके बेहरा का ड्राइवर है। दूसरा बेटा टीपीएल में ठेका मजदूर है। इनमें से किसी एक को अनुकंपा नियुक्ति दी जाएगी। इसकी कागजी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।
इधूर शनिवार सुबह से ही सेक्टर अस्पताल में मरचुरी के बाहर परिजन और यूनियन नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ है। यूनियन नेताओं ने दुर्घटना के लिए बीएसपी प्रबंधन के जिम्मेदार बताया है। भट्टी थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ठेकेदार ने मजदूर का नहीं कराया था बीमा
दुर्घटना के बाद मामले में ठेकेदार की भी बड़ी लापरवाही सामने आई है। नियम के मुताबिक बीएसपी में जितने भी ठेका श्रमिक काम करते हैं उन सभी का ठेकेदौर को 10-10 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा करना होता है। ओम प्रकाश के ठेकेदार ने यह बीमा नहीं कराया था। बीएसपी प्रबंधन ने इसकी भरपाई ठेकेदार को करने का निर्देश दिया है। इसे लेकर ठेका कंपनी से मुआवजा की भी बात चल रही है।