इस्कॉन केंद्र में धूम धाम से मनाया गया राधाष्टमी उत्सव
राधा राधी का भव्य श्रृंगार और मनपंसद भोग लागी के साथ आरती दर्शन और सामुहिक प्रसाद वितरण, कार्यक्रम में शामिल हुए बड़ी संख्या में श्रद्धालु
चक्रधरपुर। रेलवे अकाउंट कालोनी (क्वा.जी-159/1) स्थित श्री श्री हरे संकीर्तन प्रचार समिति (इस्कॉन) में चक्रधरपुर में बुधवार को राधाष्टमी उत्सव सोल्लास पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर आज सुबह राधा कृष्ण, निताई गौर की मंगल आरती की गई। इसके पश्चात राधारानी के मनपंसद पकवान का भोग लागी कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर महिलाओं ने आधादिन का उपवास ब्रत किया।
इस्कॉन कें द्र में भागवत कथा वाचन और राधारानी का अर्विभाव उनकी महिमा कथा वाचन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। पूर्वान्ह को प्रभु मनोजित भट्टाचार्य और केंद्र के संचालक प्रकाश प्रभु के द्वारा राधा रानी के अर्विभाव और उनकी लीला और प्रेम का वर्णन किया। इसके पश्चात उनके नाम महिमा, राधे राधे शब्द की शक्ति आदि के बारे में विस्तृत चर्चा किया गया। राधारानी को उपहार भेंट किया गया।
इसके अलावा भागवत कथा के माध्यम से राधा कृष्ण लीला दर्शन कराया गया। इस अवसर उपवास रखी महिलाओं के द्वारा राधा रानी के मनपंसद पकवान, खीर पुड़ी, पुलाव, सब्जी भाजी मिठाई एवं अन्य कई तरह के व्यंजन भोग लगाने के बाद सामूहिक प्रसाद सेवन कर उपवास को तोड़ा गया।
इस अवसर पर केंद्र के संचालक प्रकाश प्रभु, श्रीनिवास, दव्यिा, प्रभु मनोजित भट्टाचार्य ,आकाश, अन्नापूर्णा माता, भारती माता, शुभम जायसवाल,अनुपम सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।